Hindi

बचपन में स्कूल की एक घटना ने सुधा मूर्ति को बना दिया लेखक, जानिए

Hindi

सुधा मूर्ति की क्लास टीचर ने उन्हें बनाया क्लास का मॉनिटर

सुधा मूर्ति जब स्कूल में थीं तब उनसे क्लास टीचर ने पूछा सुधा मॉनिटर बनोगी। सुधा मूर्ति ने हां कह दिया। इसके बाद टीचर सुधा के भरोसे क्लास छोड़ कर बाहर निकली।

Image credits: social media
Hindi

गुस्से में टीचर ने कहा सुधा तुम मॉनिटर बनने लायक नहीं

मॉनिटर सुधा के भरोसे क्लास से बाहर गई टीचर जब वापस आई तो क्लास में बच्चे बहुत शोर कर रहे थे। तब उन्होंने सुधा मूर्ति से कहा तुम मॉनिटर बनने लायक नहीं हो।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति ने मांगा दूसरा मौका

तब सुधा मूर्ति ने टीचर से एक और मौका मांगा। टीचर ने उन्हें दूसरा मौका दे दिया।

Image credits: social media
Hindi

टीचर ने देखा शांत बैठे थे बच्चे, कहानियां सुना रही थी सुधा

अगली बार जब टीचर क्लास में आई तो देखा कि सभी बच्चे बहुत शांत हैं वे सुधा की बातें सुन रहे हैं। टीचर ने देखा सुधा बच्चों को कहानियां सुना रही थी।

Image credits: social media
Hindi

टीचर ने कहा भविष्य में बनोगी बड़ी लेखक

यहां से सुधा मूर्ति के स्टोरी टेलिंग टैलेंट की पहचान हुई। उस टीचर ने सुधा की तारीफ की और कहा सुधा यह आपके बड़े लेखक बनने की शुरुआत है।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति की पर्सनल लाइब्रेरी में 20 हजार से अधिक किताबें

सुधा मूर्ति की पर्सनल लाइब्रेरी में 20 हजार से अधिक किताबें हैं। देश भर में 60 हजार से ज्यादा लाइब्रेरी बना चुकी हैं। और अब तक 1.5 करोड़ किताबें दान दे चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

150 किताबें बेस्ट सेलिंग बुक में

सुधा मूर्ति की अंग्रेजी और कन्नड़ में लखी गई 150 किताबें बेस्ट सेलिंग बुक में से हैं।

Image credits: social media

JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज से, इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स, डेट जानिए

JEE advanced वीमेन टॉपर बनी द्विजा का फोकस AI, ML रिसर्च पर, जानिए

इस सॉलिड रूटीन से JEE एडवांस्ड टॉपर बने वेद लाहोटी, मां ने खोले राज

JEE Advanced Result 2024, 9 जून को कैसे चेक करें, जानिए कटऑफ, टॉपर्स