आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग 2024 आज से josaa.nic.in पर शुरू हो रही है।
रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और सीट एक्सेप्टेंस फीस का प्री-पेमेंट 10 जुलाई से 18 जून तक।
रविवार, 15 जून को, JoSAA 14 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर पहला मॉक अलॉटमेंट जारी करेगा।
16 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर 17 जून को दूसरी मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद चॉइस लॉकिंग शुरू हो जाएगी।
JoSAA 2024 रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरना 18 जून को समाप्त होगा और पहली अलॉटमेंट लिस्ट 20 जून को जारी की जाएगी। इस साल, JoSAA काउंसलिंग 2024 पांच राउंड में आयोजित की जाएगी।
2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए, जोसा काउंसलिंग के तहत 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर की सीटों, 26 आईआईआईटी और 40 जीएफटीआई में सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स-