Hindi

अरबपति CEO सुंदर पिचाई, गूगल इंटरव्यू को समझ लिया था मजाक, फिर हुआ ये

Hindi

पिचाई की टिकट के लिए पिता ने खर्च कर दिये थे 1 साल की सैलरी जितने पैसे

चेन्नई में जन्मे गूगल के CEO सुंदर पिचाई के पिता ने बेटे के फ्लाइट टिकट पर अपने एक साल के वेतन के बराबर पैसे खर्च कर दिये थे, ताकि वह स्टैनफोर्ड में पढ़ाई कर सकें।

Image credits: social media
Hindi

आज सुंदर पिंचाई हैं अरबपति CEO

आज सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति अनुमानित 8342 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिससे वह अरबपति का दर्जा हासिल करने वाले गैर-संस्थापक टेक सीईओ के छोटे ग्रुप में शामिल हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

IIT खड़गपुर से मेटलर्जी इंजीनियरिंग, फिर स्टैनफोर्ड से डिग्री

पिचाई ने IIT खड़गपुर से मेटलर्जी इंजीनियरिंग की डिग्री ली। स्टैनफोर्ड विवि से MS कंटेंट साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई फिर पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से MBA किया।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियर पिता और स्टेनोग्राफर मां

सुंदर पिचाई 10 जून को 52 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1972 में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रेगुनाथ पिचाई और एक स्टेनोग्राफर लक्ष्मी के घर हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

लिविंग रूम के फर्श पर सोते थे

पिचाई चेन्नई में दो कमरे के फ्लैट में बड़े हुए। वह और उनका छोटा भाई लिविंग रूम के फर्श पर सोते थे। परिवार के पास टीवी, कार नहीं थी,कई बार तो उनके पास सप्लाई वाटर भी नहीं रहता।

Image credits: social media
Hindi

12 वर्ष की उम्र में रोटरी टेलीफोन के जरिए टेक्नोलॉजी से हुआ परिचय

जब पिचाई 12 वर्ष के थे तब उनके पिता को मिले एक रोटरी टेलीफोन ने उन्हें टेक्नोलॉजी से परिचित कराया। आज वे अल्फाबेट इंक और गूगल एलएलसी के सीईओ के रूप में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

Googleplex में इंटरव्यू को समझा था मजाक

Google के साथ जर्नी 2004 में शुरू हुई जब उन्होंने अप्रैल फूल्स डे पर Googleplex में इंटरव्यू दिया, जो जीमेल की शुरुआत के साथ मेल खाता था, जिसे उन्होंने शुरू में एक मजाक समझा था।

Image credits: social media
Hindi

2015 में Google के सीईओ बने

पिचाई की रणनीतिक दृष्टि और नेतृत्व गुणों के कारण उन्हें 2015 में Google के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया। सीईओ के रूप में पिचाई का कार्यकाल उल्लेखनीय विकास और इनोवेशन से भरा है।

Image credits: social media
Hindi

गूगल में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा

अब पिचाई को गूगल में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें Google टूलबार पर उनका काम और Google Chrome का विकास भी शामिल है।

Image credits: social media

अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति के घर में रहने के लिए सिर्फ दो कमरे क्यों?

बचपन में स्कूल की एक घटना ने सुधा मूर्ति को बना दिया लेखक, जानिए

JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज से, इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स, डेट जानिए

JEE advanced वीमेन टॉपर बनी द्विजा का फोकस AI, ML रिसर्च पर, जानिए