इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, राज्यसभा सदस्य, पूर्व इंजीनियर सुधा मूर्ति 775 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली संपत्ति के बावजूद बेहद सादगी भरा जीवन जीती हैं।
सुधा मूर्ति के घर में रहने के लिए सिर्फ दो कमरे हैं, जिसमें से एक में खुद सुधा मूर्ति रहती हैं और दूसरे में नारायण मूर्ति रहते हैं।
दरअसल सुधा मूर्ति के घर में शुरुआत में 3 बेडरूम थे लेकिन फिर इन्होंने तीन में से एक कमरे को लाइब्रेरी में कनवर्ट करा दिया।
फिर सुधा मूर्ति ने अपने घर में एक और बेडरूम बनवाया। लेकिन फिर उन्होंने उस कमरे को भी लाइब्रेरी बना दिया।
अब सुधा मूर्ति के घर में फिर से दो कमरे और दो लाइब्रेरी हो गये। एक लाइब्रेरी सुधा मूर्ति के लिए और दूसरा नारयण मूर्ति के लिए।
बता दें कि सुधा मूर्ति ने उस समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जब लड़कियों को इसकी इजाजत नहीं थी। उन्होंने अपने साथ हर महिला के लिए रास्ता बनाया। डर से डरी नहीं डट कर मुकाबला किया।
बता दें कि सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं।