Hindi

अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति के घर में रहने के लिए सिर्फ दो कमरे क्यों?

Hindi

अरबों की मालकिन हैं सुधा मूर्ति

इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, राज्यसभा सदस्य, पूर्व इंजीनियर सुधा मूर्ति 775 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली संपत्ति के बावजूद बेहद सादगी भरा जीवन जीती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति के घर में रहने के लिए सिर्फ दो कमरे

सुधा मूर्ति के घर में रहने के लिए सिर्फ दो कमरे हैं, जिसमें से एक में खुद सुधा मूर्ति रहती हैं और दूसरे में नारायण मूर्ति रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

3 बेडरूम में से एक को बना दी लाइब्रेरी

दरअसल सुधा मूर्ति के घर में शुरुआत में 3 बेडरूम थे लेकिन फिर इन्होंने तीन में से एक कमरे को लाइब्रेरी में कनवर्ट करा दिया।

Image credits: social media
Hindi

एक और बेडरूम बनवाया लेकिन...

फिर सुधा मूर्ति ने अपने घर में एक और बेडरूम बनवाया। लेकिन फिर उन्होंने उस कमरे को भी लाइब्रेरी बना दिया।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति के घर में दो बेडरूम, दो लाइब्रेरी

अब सुधा मूर्ति के घर में फिर से दो कमरे और दो लाइब्रेरी हो गये। एक लाइब्रेरी सुधा मूर्ति के लिए और दूसरा नारयण मूर्ति के लिए।

Image credits: social media
Hindi

सुधा मूर्ति ने खोला हर महिला के लिए रास्ता

बता दें कि सुधा मूर्ति ने उस समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जब लड़कियों को इसकी इजाजत नहीं थी। उन्होंने अपने साथ हर महिला के लिए रास्ता बनाया। डर से डरी नहीं डट कर मुकाबला किया।

Image credits: social media
Hindi

यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं सुधा मूर्ति के दामाद

बता दें कि सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं।

Image credits: social media

बचपन में स्कूल की एक घटना ने सुधा मूर्ति को बना दिया लेखक, जानिए

JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज से, इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स, डेट जानिए

JEE advanced वीमेन टॉपर बनी द्विजा का फोकस AI, ML रिसर्च पर, जानिए

इस सॉलिड रूटीन से JEE एडवांस्ड टॉपर बने वेद लाहोटी, मां ने खोले राज