Hindi

चिराग पासवान की माएं, रीना और राजकुमारी क्या करती हैं, कितनी पढ़ी-लिखी

Hindi

पिता के निधन के बाद चिराग पासवान के मां राजकुमारी देवी से सुधरे रिश्ते

पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान ने बिखरे परिवार को एक करने की कोशिश की इसी दौरान वे अपनी सौतेली मां और रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी के साथ आये।

Image credits: @iChiragPaswan
Hindi

रामविलास पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियां

रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया के शहरबन्नी स्थित घर में रहती हैं। वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। 

Image credits: @iChiragPaswan
Hindi

रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे चिराग

फिर रामविलास पासवान ने रीना पासवान से दूसरी शादी कर ली। वह पंजाबी हैं। रीना से ही उन्हें चिराग पासवान के रूप में पुत्र भी हुआ, जो आज पिता की राजनीति विरासत संभाल रहे हैं।

Image credits: @iChiragPaswan
Hindi

शादी से पहले एयर इंडिया में एयरहोस्टेस थी रीना पासवान

रामविलास पासवान से शादी करने से पहले रीना पासवान ने अपने होमटाउन से स्कूली शिक्षा पूरी की थी। ग्रेजुएशन की डिग्री ली। फिर उन्होंने एयर इंडिया में एयरहोस्टेस की नौकरी की।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

रीना पासवान को आती हैं ये भाषाएं

रीना पासवान को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं अच्छी तरह से बोलनी और लिखनी आती हैं। उन्हें घूमना, किताबें पढ़ना और फिल्में देखना पसंद है। राम विलास पासवान से वह फ्लाइट में मिली थीं।

Image credits: @iChiragPaswan
Hindi

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से की पढ़ाई

बिहार की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बना चुके चिराग पासवान ने स्कूली शिक्षा दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पूरी की।

Image credits: X
Hindi

बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेकिन बीच में छोड़ी पढ़ाई

12वीं के बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी से बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया लेकिन एक्टिंग के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।

Image Credits: ichiragpaswan instagram