चिराग पासवान का नया पता, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, मोदी सरकार
चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Minister of Food Processing Industries) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi
पिता रामविलास पासवान ने संभाली थी ये जिम्मेदारी
रामविलास पासवान ने कई मंत्रालय संभाले जिसमें रसायन एवं उर्वरक मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, खान, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, रेल, श्रम एवं कल्याण मंत्री रहे।
Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi
पहली बार मंत्री बने चिराग पासवान
तीन बार के संसद रह चुके चिराग पासवान पहली बार मंत्री बने हैं। मोदी सरकार में दी गई इस जिम्मेदारी से चिराग पासवान बेहद उत्साहित हैं।
Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi
बदले चाचा पशुपति पारस के सूर
रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने भतीजे चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी है। बता दें कि भाई रामविलास पासवान के निधन के बाद उन्होंने कभी चिराग पासवान को सपोर्ट नहीं किया।
Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi
पिता के नक्शेकदम पर चल रहे चिराग
चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। पिता के निधन के बाद चिराग ने पिता की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर बखूबी संभाली है।
Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi
इंस्टा पर 3 दिन में बढ़े 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
चिराग पासवान के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार 26 मई 2024 को पासवान के एक मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए थे। वहीं 7 जून 2024 को 2.8 मिलियन और 11 जून को 3.2 मिलियन हो गई।
Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi
इंस्टा पर केवल 4 लोगों को ही फॉलो करते हैं चिराग
चिराग पासवान इंस्टा पर केवल 4 लोगों अर्जुन भारती, नरेंद्र सिंह मोदी, राम विलास पासवान, अमित शाह को फॉलो करते हैं। चिराग के x पर 934.7K और फेसबुक पर 788K फॉलोअर्स हैं।