UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट कुछ ही देर में, यहां है Direct Link और डाउनलोड स्टेप्स

Published : Apr 25, 2025, 09:33 AM ISTUpdated : Apr 25, 2025, 09:35 AM IST
UBSE UK Board 10th result 2025 topper list kamal jatin kanklata uttarakhand highschool

सार

UPMSP Class 10, 12 Results Out Ttoday: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी होंगे। परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानिए पासिंग मार्क्स और मार्कशीट की पूरी जानकारी।

UP Board 10th, 12th Results 2025 Today Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 54 लाख से अधिक 54,37,233 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 8140 एग्जाम सेंटर्स पर 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। अब सभी छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। UPMSP के मुताबिक, आज प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद छात्र वेबसाइट और डिजिलॉकर पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जानिए UP Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा होने के बाद छात्र अपने मार्क्स कहां और कैसे चेक करें, रिजल्ट लिंक कब एक्टिव होगा, पासिंग मार्क्स कितने हैं और ओरिजनल मार्कशीट कब और कहां से मिलेगी, पूरी डिटेल।

UP Board 2025 10th 12th Result लिंक कब और कहां होगा एक्टिव?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UPMSP Class 10, 12 results 2025) आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा और रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक्टिव हो जाएगा। छात्र upmsp.edu.in या upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in या results.digilocker.gov.in वेबसाइट्स में से किसी पर भी जाकर अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल या इंटर रिजल्ट मार्क्स चेक कर सकते हैं। लिकं नीचे दिया गया है-

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

results.upmsp.edu.in

results.digilocker.gov.in

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025

  • upmsp.edu.in या upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in में से किसी भी वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अपनी कक्षा के अनुसार यूपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं या 12वीं लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट जरूर सेव कर लें।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

यूपी बोर्ड के नियमों के अनुसार, 10वीं, 12चीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। यदि 3 या उससे ज्यादा विषयों में फेल हो गया, तो उसे फेल घोषित किया जाएगा।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की ओरिजनल मार्कशीट कब और कहां मिलेगी?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ ही दिनों में ऑरिजनल मार्कशीट स्कूलों को भेज दी जाएगी। छात्र को मई के पहले सप्ताह में अपने रजिस्टर्ड स्कूल से मार्कशीट कलेक्ट करनी होगी। इसके लिए छात्रों को अपने पहचान पत्र और रोल नंबर के साथ स्कूल जाना होगा। स्कूल प्रिंसिपल की ओर से मार्कशीट पर हस्ताक्षर और मुहर के बाद ही वह वैध मानी जाएगी।

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद मार्क्स चेक करते समय इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स

रिजल्ट देखने के समय वेबसाइट स्लो हो सकती है, धैर्य रखें। अधिक ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश होने का डर रहता है, यदि ऐसा हो तो बार-बार रिफ्रेश करने या क्लिक करने के बजाय, छात्रों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए। मार्कशीट पर अपने नाम, रोल नंबर, अंक आदि को ध्यान से चेक करें। यदि मार्कशीट पर कोई गलती हो तो तुरंत स्कूल प्रशासन या यूपी बोर्ड से संपर्क करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?