यूपी बोर्ड 2026 एग्जाम 18 फरवरी से 12 मार्च तक, कुल 23 दिन तक चलेंगी परीक्षाएं

Published : Nov 06, 2025, 10:45 AM IST
UP Board Exam Date Sheet 2026

सार

UPMSP ने UP Board Exam Date Sheet 2026 जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक होंगी। जानें कब कौन-सा पेपर है और ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से पूरा टाइमटेबल कैसे डाउनलोड करें।

UP Board Exam Date Sheet 2026 Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आखिरकार यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं हाईस्कूल यानी कक्षा 10 और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होंगे। दोनों कक्षाओं के एग्जाम टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। चेक करने के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 की डेटशीट का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है।

UP Board Exam 2026 10th 12th Datesheet Link Here

कब से कब तक होंगी यूपी बोर्ड 2026 परीक्षाएं?

जारी डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी और आखिरी परीक्षा कृषि विषय की होगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा जनरल हिंदी पेपर से शुरू होकर कंप्यूटर विषय पर खत्म होगी। यानी कुल 23 दिन तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

यूपी बोर्ड 2026 10वीं, 12वीं परीक्षा का समय और शिफ्ट्स

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी-

  • पहली शिफ्ट: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक
  • छात्रों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

UP Board 2026 Date Sheet कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप यूपी बोर्ड के छात्र हैं और डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए लिंक UP Board Exam Datesheet 2026 (Class 10 and 12) पर क्लिक करें।
  • एक नई PDF फाइल खुलेगी, जिसमें पूरी डेटशीट दिखाई देगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- Zoho Recruitment 2025: श्रीधर वेंबू खुद कर रहे हायरिंग, कहा- मैथ्स से डर नहीं लगता तो मुझसे जुड़ो 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में रिकॉर्ड संख्या में होंगे परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाओं में लगभग 56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह संख्या बताती है कि यूपी बोर्ड अब भी देश का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड बना हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी राज्यभर के लाखों परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

अब जब डेटशीट जारी हो चुकी है, तो छात्रों को चाहिए कि वे अपने रिवीजन टाइमटेबल को फाइनल करें। हर विषय को निर्धारित समय के हिसाब से दोहराएं और पुराने प्रश्नपत्र हल करें। अच्छी नींद लें और परीक्षा से पहले तनाव से दूर रहें।

ये भी पढ़ें- मेजर प्रिया झिंगन: लेडी कैडेट नंबर 1, जिनकी चिट्ठी से खुला महिलाओं के लिए भारतीय सेना का रास्ता

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई