
UP Board Exam Date Sheet 2026 Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आखिरकार यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं हाईस्कूल यानी कक्षा 10 और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होंगे। दोनों कक्षाओं के एग्जाम टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। चेक करने के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 की डेटशीट का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है।
UP Board Exam 2026 10th 12th Datesheet Link Here
जारी डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेगी। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी और आखिरी परीक्षा कृषि विषय की होगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा जनरल हिंदी पेपर से शुरू होकर कंप्यूटर विषय पर खत्म होगी। यानी कुल 23 दिन तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी-
अगर आप यूपी बोर्ड के छात्र हैं और डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें-
ये भी पढ़ें- Zoho Recruitment 2025: श्रीधर वेंबू खुद कर रहे हायरिंग, कहा- मैथ्स से डर नहीं लगता तो मुझसे जुड़ो
यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाओं में लगभग 56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह संख्या बताती है कि यूपी बोर्ड अब भी देश का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड बना हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी राज्यभर के लाखों परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
अब जब डेटशीट जारी हो चुकी है, तो छात्रों को चाहिए कि वे अपने रिवीजन टाइमटेबल को फाइनल करें। हर विषय को निर्धारित समय के हिसाब से दोहराएं और पुराने प्रश्नपत्र हल करें। अच्छी नींद लें और परीक्षा से पहले तनाव से दूर रहें।
ये भी पढ़ें- मेजर प्रिया झिंगन: लेडी कैडेट नंबर 1, जिनकी चिट्ठी से खुला महिलाओं के लिए भारतीय सेना का रास्ता