UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक करें 5 सिंपल स्टेप में...

Published : Apr 04, 2023, 03:37 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 07:42 PM IST
UP Board Result 2023

सार

10वीं-12वीं में कुल 3.19 करोड़ आंसर-शीट की जांच के लिए 1 लाख 43 हजार 933 परीक्षक ड्यूटी पर लगाए गए थे। इसमें 10वीं की 1.86 करोड़ और 12वीं की 1.33 करोड़ कॉपियां थीं। 31 मार्च को मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है।

करियर डेस्क : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट के इंतजार कब खत्म होगा? इस सवाल का जवाब लाखों स्टूडेंट्स को हैं। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से जानकारी दी गई है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक हो चुकी हैं। मूल्‍यांकन का काम भी 31 मार्च को पूरा हो गया है। बोर्ड की तरफ से मेरिट तैयार की जा रही है। जल्द ही छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। इधर, 5 तारीख को रिजल्ट आने की खबरों को भी बोर्ड ने फेक बताया है।

यूपी बोर्ड क्लास 10th-12th का रिजल्ट यहां चेक करें

बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा करेगा। इसके बाद छात्र upmsp.up.nic.in से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे। मार्कशीट पाने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रोल कोड से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद प्रॉसेस को फॉलो कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 5 सिंपल स्टेप में चेक करें

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर क्लिक करें.
  • यहां 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपने रोल नंबर के साथ मांगी गई डिटेल्स सबमिट करें.
  • आपकी मार्कशीट आपके स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • मार्कशीट को डाउनलोड कर लेंऔर इसकी एक कॉपी भी अपना पास रख लें.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट रिजल्ट की डेट

इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 31 लाख 16 हजार 487 स्टूडेंट्स 10वीं और 27 लाख 69 हजार 258 छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट आने में अभी करीब 20 से 25 दिन का वक्त लगेगा। इसका मतलब रिजल्ट का इंतजार अप्रैल आखिरी तक करना होगा।

इसे भी पढ़ें

यूपी से पंजाब तक..कब आएंगे इन राज्यों में 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां जानें सही डेट और टाइम

 

JEE Exam Dress Code 2023 : हाथ में ब्रेसलेट, सिर पर टोपी, पैरों में इस तरह के जूते पहनने पर नहीं मिलेगी एग्जाम सेंटर में ENTRY

 

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए