SSC CGL 2023 Notification : 7500 पदों पर सरकारी नौकरी, 18-30 साल है उम्र तो करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। कुल 7,500 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 3 मई, 2023 है। विंडो करेक्शन 7-8 मई को ओपन होगा।

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी भर्ती आई है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बार एसएससी बंपर पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस एग्जाम में पास होने के बाद आपकी पोस्टिंग सीधे आईबी, सीबीआई और केंद्र सरकार के मंत्रालयों में होगी।

SSC CGL 2023 वैकेंसी डिटेल्स

Latest Videos

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2023 के आवेदन की प्रॉसेस शुरू हो गई है। आपके पास 3 मई, 2023 तक आवेदन करने का मौका है। अगर आवेदन में सुधार करना चाहते हैं तो 7 और 8 मई को कर सकते हैं। इस बार की भर्ती के जरिए 7,500 पद भरे जाएंगे। हालांकि इस संख्या में बदलाव भी हो सकता है।

SSC CGL 2023 एग्जाम डेट

एसएससी सीजीएल 2023 टियर-1 सीबीटी एग्जाम की बात करें तो इसकी शुरुआत 14 जुलाई, 2023 से होगी और 27 जुलाई, 2023 तक चलेगी। ये जानकारी एग्गाम कैलेंडर के अनुसार है। तारीखों में बदलाव भी हो सकता है। एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम कब होंगे, इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि टियर 2 डिस्क्रिप्टिव होता है.

SSC CGL 2023 एलिजिबिलिटी

एसएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसी भी सब्जेक्ट, स्ट्रीम से ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट के अनुसार क्वालिफिकेशन की जानकारी नोटिस में दी गई है। कैंडिडेट्स की उम्र 18-27, 18-30, 18-32 और 20-30 होनी चाहिए। यह अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से है।

SSC CGL 2023 एप्लीकेशन फीस

एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा। महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फ्री है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Police Bharti 2023 : बिहार पुलिस में पानी है नौकरी तो कस लीजिए कमर, होने जा रही 75,000 पदों पर सीधी भर्ती

 

सरकारी नौकरी : TGT-PGT के लिए 3100 से ज्यादा वैकेंसी, टीचर बनना है तो जल्दी करें अप्लाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना