सार
टीचर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है। वहीं, अगर कैंडिडेट्स आरक्षित वर्ग से आते हैं तो उन्हें सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
करियर डेस्क : टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। TGT-PGT के लिए 3,100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में पीजीटी-टीजीटी टीचर के लिए हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से कुल 3,120 पदों पर वैकेंसी (JSSC Teacher Recruitment 2023) निकाली गई है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो इस वैकेंसी से जुड़ी फुल डिटेल्स यहां पढ़ें...
4 मई है आखिरी तारीख
पीजीटी और टीजीटी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार ऑनलाइन अपना फॉर्म जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और 4 मई, 2023 फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 3,120
पोस्ट रेगुलर वैकेंसी - 2,855 पद
बैकलॉग - 265 पद
झारखंड PGT भर्ती योग्यता
अगर आप झारखंड में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको पास संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ पीजी की डिग्री अनिवार्य होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए।
झारखंड TGT भर्ती योग्यता
टीजीटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार बीएड होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास 50 प्रतिशत अंक के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।
झारखंड टीचर भर्ती का आवेदन शुल्क
झारखंड टीजीटी और पीजीटी भर्ती का आवेदन शुल्क 100 रुपए है। राज्य में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए है। वहीं, 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है।
झारखंड टीचर भर्ती की उम्र सीमा
टीजीटी और पीजीटी भर्ती में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
Teachers की 7,471 वैकेंसी : इन डेट्स पर होगा Exam, यहां देखें फुल शेड्यूल
Indian Army, Airforce, Navy में कितने पद खाली? यहां देखें पूरा आंकड़ा...