UP board result 2024: टॉपर्स में कोई मजदूर की बेटी, तो किसी का सपना है IIT, जानिए प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

UP board result 2024 toppers interview: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट 2024 टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने वालों में कोई मजदूर की बेटी है तो किसी का सपना आईआईटी में पढ़ना है। जानिए

UP board result 2024 toppers interview: यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। परीक्षा में सफल छात्र अपनी सफलता को अपने घर-परिवार, स्कूल के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने वालों में कोई मजदूर की बेटी है तो किसी का सपना आईआईटी में पढ़ना है। किसी ने तैयारी के लिए 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी की तो किसी ने अपने डर को अपनी मेहनत से दूर भगाया। जानिए यूपी बोर्ड इंटर, हाईस्कूल एग्जाम 2024 टॉपर्स कुछ छात्रों में के बारे में।

किसान का बेटा यूपी बोर्ड इंटर टॉपर शुभम वर्मा

Latest Videos

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में सीतापुर शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है। उनके माता-पिता किसान हैं। वह कहते हैं मेरी शिक्षा के लिए पैरेंट्स ने बहुत कठिनाइयों का सामना किया और मुझे इस स्कूल तक पहुंचाया। उनका सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का है।

काजल सिंह 97.60 फीसदी

यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा 2024 में काजल सिंह ने 500 में 488 अंक, 97.60 फीसदी हासिल कर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम-टेबल बनानी चाहिए और उसका ईमानदारी से पालन करना चाहिए। इससे मोटिवेशन मिलता है। मोबाइल, सोशल मीडिया से दूर रहें। टॉपर लिस्ट में नाम पाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान फैमिली का पूरा सपोर्ट मिला। एग्जाम की जितनी भी तैयारी कर लें डर सभी को लगता है। लेकिन खुद पर भरोसा रखें। सही तैयारी कर डर पर काबू पायें। काजल आर एस डी एम आई सी सलेमपुर गोसाईं, अमरोहा की छात्रा हैं।

 

 

 

विशु चौधरी ने कहा गर्व हो रहा: 97.60% मार्क्स

 

 

बागपत से यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे टॉपर रहे विशु चौधरी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैं टॉपर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा। मैने उस लक्ष्य को हासिल कर लिया है जो दो साल पहले रखा था। विशु चौधरी को 500 में से 488 मार्क्स, 97.60% मिले हैं। वह श्री राम एस एम इंटरमीडिएट कॉलेज बड़ौत, बागपत के छात्र हैं।

यूपी बोर्ड मैट्रिक टॉपर 2024 प्राची निगम

यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में टॉपर प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक, 98.50 प्रतिशत हासिल किये हैं। सफलता से पूरा परिवार खुश है।

 

 

आईआईटी में पढ़ाई करना है यूपी मैट्रिक टॉपर दीपिका सोनकर का सपना

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में फतेहपुर, हाईस्कूल परीक्षा की सेकेंड टॉपर दीपिका सोनकर ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देना चाहूंगी। 12वीं साइंस से पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका आईआईटी में जाने का सपना देख रही हैं। दीपिका सोनकर को 590 मार्क्स मिले हैं।

अंशा विश्वकर्मा, मजदूर की बेटी बनी टॉपर

उत्तर प्रदेश, फतेहपुर की अंशा विश्वकर्मा ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में तीसरी रैंक हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता को देती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के बाद हर रोज 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। कोई कोचिंग नहीं की। स्कूल में होने वाले एक्स्ट्रा क्लास किये। वह जेईई परीक्षा पास कर इंजीनियर बनना चाहती हैं। अंशा विश्वकर्मा के पिता एक मजदूर हैं। अंशा विश्वकर्मा को यूपी इंटर परीक्षा में 487, 97.40% मार्क्स मिले हैं। एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फतेहपुर स्कूल की छात्रा हैं।

ये भी पढ़ें

UP board topper list 2024 class 12: सीतापुर के शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर, देंखे टॉपर्स लिस्ट

UP board topper list 2024 class 10: प्राची निगम यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर, हासिल किये 591 मार्क्स, देखें पूरी लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज