सार
UP board topper list 2024 class 10: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। प्राची निगम ने 591 अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया है। आगे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2024 की लिस्ट।
UP board topper list 2024 class 10: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज, 20 अप्रैल को बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस के माध्यम से की गई। प्राची निगम ने 591 अंकों (98.50%) के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया है। छात्र अपने यूपी बोर्ड 10वीं के मार्क्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
UP board 10 result 2024 direct link
UPMSP मैट्रिक रिजल्ट 2024 में लड़कियों ने बाजी मारी
UPMSP 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल फिर से लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.05% रहा। ओवरऑल पास प्रतिशत 89.55% है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप-10 में 159 स्टूडेंट्स
यूपी बोर्ड मैट्रिक में टॉप-10 में 159 छात्र-छात्राएं ने जगह बनाई है। पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत 0.23 प्रतिशत कम है। 2023 में 89.78% छात्र पास हुए थे। जबकि इस बार मैट्रिक में 89.55% छात्र पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 मैट्रिक टॉपर्स
- प्राची निगम (591 अंक)
- दीपिका सोनकर (590 अंक)
- नव्या सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर, अर्पित तिवारी (588 अंक)
- वैष्णवी, ईशिका, राज सिंह, दीपिका देवी, नमिता वर्मा (587 अंक)
- अंशिका वर्मा, सोनम पाठक, अंशू, चाहत पटेल, यमुना प्रसाद, नाइला उबैद (586 अंक)
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 मैट्रिक रिजल्ट ओवर व्यू
रेगुलर छात्र रिजस्टर्ड: 2935353
रेगुलर छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए: 2738399
कुल छात्र पास हुए: 2455041
प्राइवेट छात्र रजिस्टर्ड: 11982
प्राइवेट छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए: 10365
कुल छात्र पास हुए: 6985
UP board topper list 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महेंद्र देव, यूपीएमएसपी के अध्यक्ष और सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का ओवर ऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नामों की घोषणा समेत अन्य जरूरी डिटेल शेयर की गई।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
- छात्र अपना यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर प्रदर्शित हाई स्कूल (10वीं कक्षा) रिजल्ट लिंक ओपन करें।
- अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा।
- अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।
कब हुई थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कुल 29,47,311 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
ये भी पढ़ें