UP Board Result 2025: SMS और DigiLocker से ऐसे देखें UPMSP 10वीं-12वीं रिजल्ट

Published : Apr 25, 2025, 10:13 AM ISTUpdated : Apr 25, 2025, 02:37 PM IST
up board 12th result 2024

सार

UPMSP Result 2025 on Digilocker and SMS: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे आज दोपहर 12:30 बजे आएंगे। वेबसाइट क्रैश होने पर भी छात्र अपने मोबाइल SMS और DigiLocker से तुरंत रिजल्ट देख सकते हैं। जानिए SMS और DigiLocker पर यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

How to Check UP Board 10th 12th Result 2025 SMS Digilocker: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए लिंक एक्टिव होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा होने के बाद लाखों छात्र ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाएंगे ऐसे में हैवी ट्रैफिक के कारण अगर वेबसाइट स्लो हो जाए या ना खुले, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप SMS और DigiLocker जैसे आसान तरीकों से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UP Board 10th 12th Result on SMS: SMS से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे देखें?

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो SMS से भी आप रिजल्ट मिनटों में पा सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

  • अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें।
  • एक नया मैसेज टाइप करें।
  • फॉर्मेट में टाइप करें-
  • UP10 <स्पेस> रोल नंबर (अगर आप 10वीं के छात्र हैं)
  • UP12 <स्पेस> रोल नंबर (अगर आप 12वीं के छात्र हैं)
  • अब इसे भेजें इस नंबर पर: 56263
  • कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा, जिसमें आपके सब्जेक्ट्स के मार्क्स होंगे।

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड ने छात्रों को शुभकमानाएं दीं

 

UP Board Result on Digilocker: डिजिलॉकर से यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे देखें?

अगर आप डिजिलॉकर यूजर हैं (या नया अकाउंट बना सकते हैं), तो वहां से भी आप अपनी ऑफिशियल डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउजर खोलें और https://results.digilocker.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिख रहे ‘Board Results’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • बोर्ड की लिस्ट से “Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education” को चुनें।
  • अब अपना साल (2025) और क्लास (10वीं या 12वीं) सिलेक्ट करें।
  • फिर मांगी गई डिटेल्स भरें- रोल नंबर, जन्मतिथि, क्लास आदि
  • अब ‘Submit’ बटन दबाएं।
  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

UPMSP 10th 12th Result 2025 DigiLocker Link

DigiLocker अकाउंट कैसे बनाएं? (अगर आपके पास नहीं है)

  • सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in पर जाएं।
  • ‘Sign Up’ पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • एक यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
  • लॉगिन करके अपने डॉक्यूमेंट्स एक्सेस करें।

 

 

वेबसाइट्स के साथ-साथ SMS और DigiLocker के जरिए भी आप UP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर इंटरनेट स्लो हो या सर्वर डाउन हो, तो ये विकल्प बहुत काम के साबित होंगे। रिजल्ट देखने के बाद, उसे सेव जरूर करें और ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से मिलने तक संभाल कर रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?