यूपी कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब गोंडा, मिर्जापुर और मोरादाबाद में खुलेगी तीन स्टेट यूनिवर्सिटी

Published : Nov 01, 2023, 02:27 PM IST
UP Cabinet Approves Three State Universities

सार

UP Cabinet Approves Three State Universities: यूपी कैबिनेट ने गोंडा, मिर्जापुर और मुरादाबाद में तीन स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है।जानें पूरी डिटेल 

UP Cabinet Approves Three State Universities: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने तीन नए विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए यूपी राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब गोंडा में मां पाटेश्वरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी, मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी स्टेट यूनिवर्सिटी और मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। प्रस्तावित विधेयक यूपी राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 4, 50 और 52 में संशोधन के लिए यूपी विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 34 कार्यरत स्टेट यूनिवर्सिटी हैं।

पांच नए विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए ₹303 करोड़

साथ ही यूपी कैबिनेट ने मथुरा में एसकेएस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना को सक्षम बनाने के लिए यूपी निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 को संशोधित करने के लिए एक संशोधन पेश करने का भी निर्णय लिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह कदम राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा इस साल के बजट में पांच नए विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए ₹303 करोड़ के आवंटन के अनुरूप है, जिसमें तीन स्टेट यूनिवर्सिटी, एक लॉ यूनिवर्सिटी और एक टेक्निकल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

 

 

हर स्टेट यूनिवर्सिटी को ₹50 करोड़

मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय गोंडा मंडल की जरूरतों को पूरा करेगा, जिसमें चार जिले - श्रावस्ती, बलरामपुर, बेहराइच और गोंडा शामिल हैं। मुरादाबाद मंडल में यूपी राज्य विश्वविद्यालय बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल और मुरादाबाद जिलों को सेवा प्रदान करेगा, जबकि मां विंध्यवाशिनी राज्य विश्वविद्यालय बडोही, मीरजापुर और सोनभद्र जिलों को लाभान्वित करेगा। वर्तमान बजट में प्रत्येक स्टेट यूनिवर्सिटी को ₹50 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

एसकेएस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी

एसकेएस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की स्थापना एसकेएस ग्रुप द्वारा की जाएगी, जो हेवी मटेरियल हैंडलिंग एंड लिफ्टिंग के लिए टर्नकी सॉल्यूशन देने में अपनी विशेषज्ञता के साथ-साथ एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति के लिए जाना जाता है। एसकेएस ग्रुप वर्तमान में मथुरा में एक आयुर्वेदिक कॉलेज संचालित करता है और देश भर में कई शैक्षणिक संस्थानों का प्रबंधन करता है।

ये भी पढ़ें

कॉलेज प्रेशर से परेशान 16 साल के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पैरेंट्स से कही ये बात...

डॉक्टर बनने का सपना टूटा लेकिन नहीं मानी हार, UPSC में मिला AIR...

IIT, IIM नहीं इस कॉलेज के छात्र रुतुराज को मिला जबरदस्त सैलरी पैकेज

IBPS RRB Clerk, PO allotment result 2023 रिवाइज्ड लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई
RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं