UP DElEd Result 2025 घोषित: 2nd और 4th सेमेस्टर का रिजल्ट और मार्कशीट ऐसे डाउनलोड करें

Published : Jul 09, 2025, 10:53 PM IST
CUET UG Result 2025 Out

सार

UP DElEd Result 2025 2nd और 4th Semester के लिए जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट btcexam.in से रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP DElEd Result 2025: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकरण (Examination Regulatory Authority, Prayagraj) ने UP DElEd 2nd और 4th सेमेस्टर रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है। जिन छात्रों ने 3 से 5 अप्रैल (2nd सेमेस्टर) और 7 से 9 अप्रैल (4th सेमेस्टर) के बीच परीक्षा दी थी, वे अब अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक:

  • btcexam.in पर जाएं
  • UP DElEd Result 2025 कैसे चेक करें?
  • आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Examination" सेक्शन में "Results" पर क्लिक करें।
  • अपनी कोर्स सेमेस्टर (2nd या 4th) को सेलेक्ट करें।
  • अपना Roll Number, Enrolment Year, Enrolment Number भरें।
  • ‘View Results’ पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर PDF फॉर्मेट में रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट रखें।
  • छात्र सुनिश्चित करें कि रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर सही दर्ज करें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद किसी त्रुटि की स्थिति में संबंधित प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क करें।
  • मार्कशीट भविष्य में टीईटी या सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगी।

UP DElEd Marksheet 2025 में क्या जानकारी होगी?

  • रजिस्टर्ड नंबर
  • कोर्स का नाम
  • कोर्स/सब्जेक्ट कोड और नाम
  • प्राप्तांक और अधिकतम अंक
  • रिजल्ट स्टेटस (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)
  • रिजल्ट तिथि

UP DElEd 2025: एक नजर में मुख्य विवरण

परीक्षा का नाम: UP DElEd 2nd और 4th सेमेस्टर 2025

परीक्षा तिथि: 2nd: 03-05 अप्रैल, 4th: 07-09 अप्रैल 2025

रिजल्ट जारी: जुलाई 2025

आधिकारिक वेबसाइट: btcexam.in

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?