UP की किन लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी? कौन होगी पात्र और कौन नहीं, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

Published : Feb 24, 2025, 10:18 AM IST
Rani Laxmibai Scooty Yojana

सार

Rani Laxmibai Scooty Yojana 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की 'रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना' के तहत मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी। जानिए कौन, कहां कर सकता है आवेदन, जरूरी डॉक्यूमेंट्स डिटेल्स।

Free Scooty Scheme 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए "रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना" शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 20 फरवरी 2025 को बजट पेश करते हुए इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट मंजूर करने की घोषणा की।

क्यों लाई गई रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना? (Rani Laxmibai Scooty Scheme)

राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे कई लड़कियां मजबूरी में पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं। यूपी सरकार चाहती है कि कोई भी बेटी सिर्फ आने-जाने की समस्या के कारण अपनी शिक्षा से वंचित न रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्री स्कूटी योजना लागू की गई है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 12वीं के बाद भी आप बन सकते हैं पायलट, जरूरी योग्यता और प्रक्रिया

किन लड़कियों को मिलेगा Rani Laxmibai Scooty Scheme का लाभ?

योजना का फायदा केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जो सरकार द्वारा तय की गई शर्तों को पूरा करती हैं—

मेधावी छात्राएं- यानी जिनका अकादमिक प्रदर्शन बेहतरीन होगा।

ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां- खासकर वे, जिनके घर से कॉलेज की दूरी ज्यादा है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां- जिनका परिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है।

रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए कौन नहीं होगा पात्र?

  • जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है।
  • शहरी क्षेत्र की वे लड़कियां, जिनके कॉलेज पास में हैं।
  • जो छात्राएं सरकारी मानकों के अनुसार मेधावी नहीं मानी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- NCC से सीधे सेना में अफसर बनने का मौका, बिना लिखित परीक्षा भर्ती, जानें पूरी डिटेल

रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट (योग्यता साबित करने के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे होगी चयन प्रक्रिया?

आवेदन के बाद, छात्राओं की मेरिट लिस्ट बनेगी और चयनित लड़कियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी।

रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए कहां और कैसे करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन: अभी इस योजना की पूरी प्रक्रिया और आवेदन की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही यूपी सरकार इसकी जानकारी ऑफिशियल पोर्टल पर जारी करेगी, जहां छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2025: UP बोर्ड एग्जाम शुरू, हाईटेक सुरक्षा के साये में 54 लाख छात्रों की परीक्षा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए