UP Board Exam 2025: UP बोर्ड एग्जाम शुरू, हाईटेक सुरक्षा के साये में 54 लाख छात्रों की परीक्षा

Published : Feb 24, 2025, 09:14 AM IST
UP Board Exam 2025

सार

UPMSP 2025 Board Exams: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 आज से शुरू हो गई है। इस बार 54 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा दे रहे हैं और नकल रोकने के लिए हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गये हैं। जानिए पूरी डिटेल।

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज 24 फरवरी 2025 से शुरू हो गई हैं। इस परीक्षा में राज्यभर से 54 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के सफल संचालन और नकल पर सख्ती के लिए UP बोर्ड ने इस बार हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12% को संवेदनशील और अति-संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस बार नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए 10,000 से ज्यादा हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। कैमरों की लाइव फीड लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में 24x7 मॉनिटर होगी। प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर खास जूमिंग कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पडेस्क और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जानिए पहले दिन किन विषयों की परीक्षा हो रही है, कौन-कौन से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और परीक्षा से जुड़ी अन्य खास बातें।

UP Board Exam 2025: पहले दिन की परीक्षा का शेड्यूल

बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है-

  • सुबह की शिफ्ट (8:30 बजे से 11:45 बजे तक)
  • कक्षा 10 – हिंदी, एलिमेंट्री हिंदी
  • कक्षा 12 – सैन्य विज्ञान
  • दोपहर की शिफ्ट (2:00 बजे से 5:15 बजे तक)
  • कक्षा 10 – हेल्थकेयर
  • कक्षा 12 – हिंदी, सामान्य हिंदी

प्रयागराज में 9 मार्च को होगी परीक्षा

महाकुंभ मेले की वजह से प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर आज की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यहां यह परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

UP Board परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम

बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले सॉल्वर गैंग्स को लेकर पहले से ही इनपुट मिल चुके हैं। ऐसे में पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • इस बार कुल परीक्षा केंद्रों के 12% को संवेदनशील और अति-संवेदनशील घोषित किया गया है।
  • 10,000 से ज्यादा हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे पूरे परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे।
  • लखनऊ कंट्रोल रूम में 24x7 सीसीटीवी फीड की लाइव मॉनिटरिंग होगी।
  • प्रश्नपत्र लीक न हो, इसके लिए स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर जूमिंग कैमरे लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 12वीं के बाद भी आप बन सकते हैं पायलट, जरूरी योग्यता और प्रक्रिया

छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा के दौरान छात्रों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पडेस्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक्टिव रहेगा।

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर-

  • 18001806607, 18001806608 (बोर्ड हेल्पलाइन)
  • 18001805310, 18001805312 (बोर्ड मुख्यालय)

क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर-

  • मेरठ – 9454457256
  • बरेली – 9411515423
  • प्रयागराज – 9793908133
  • वाराणसी – 9415810708
  • गोरखपुर – 6394717234
  • छात्र बोर्ड से WhatsApp नंबर 9250758324 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? सॉल्व करके दिखाएं ये 7 ट्रिकी सवाल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए