यूपी होमगार्ड की सैलरी 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी? यहां चेक करें

Published : Sep 08, 2025, 05:56 PM IST
UP Home Guard Salary

सार

UP Home Guard Salary 2025: उत्तर प्रदेश होमगार्ड की सैलरी कितनी है और 8वें वेतन आयोग के बाद इसमें कितना इजाफा होगा? जानें होमगार्ड जवानों की मौजूदा डेली वेज, मासिक आय, अलाउंसेस और 8th पे कमीशन लागू होने के बाद मिलने वाले नए फायदों के बारे में।

UP Home Guard Salary: उत्तर प्रदेश में हजारों होमगार्ड जवान अलग-अलग ड्यूटी पर तैनात हैं। कहीं वे सुरक्षा संभालते हैं, तो कहीं आपात स्थिति में मदद करते हैं। इन सेवाओं के बदले उन्हें सरकार की तरफ से सैलरी दी जाती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि अभी एक होमगार्ड को कितनी तनख्वाह मिलती है और आने वाले 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से उनकी सैलरी में कितना फायदा हो सकता है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की चर्चा के साथ ही अब यूपी होमगार्ड्स की सैलरी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद उनकी बेसिक सैलरी के साथ-साथ भत्तों और बोनस में भी सुधार होगा।

यूपी में होमगार्ड को अभी कितनी मिलती है सैलरी?

फिलहाल यूपी में होमगार्ड की सैलरी राज्य सरकार के नियमों के हिसाब से तय होती है। एक जवान को औसतन 670 से 700 रुपये प्रति दिन मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि उनकी सैलरी महीने दर महीने बदल सकती है। शुरुआती स्तर पर फिक्स अमाउंट दिया जाता है और इसके अलावा ड्यूटी, त्योहारों और लंबे समय की सेवा पर मिलने वाले भत्ते भी शामिल होते हैं। उन्हें छुट्टी, मेडिकल सुविधा और कुछ अन्य छोटे फायदे भी दिए जाते हैं। यानी कि कुल मिलाकर उनकी आय सेवा और पद के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। अगर मौजूदा स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो 7वें वेतन आयोग में होमगार्ड की सैलरी-

  • पे लेवल 3, ग्रेड पे 2,000 रुपए तय है।
  • वार्षिक पे-बैंड 62,400 से 2,42,400 रुपए तक है।
  • बेसिक मासिक सैलरी 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच रहती है।
  • इसमें अलग-अलग भत्ते जैस- डीए, एचआरए, टीए, मेडिकल और रिस्क अलाउंस जोड़ने के बाद इन-हैंड सैलरी लगभग 20,000 रुपए से 22,000 रुपए तक पहुंच जाती है।

8वें वेतन आयोग के बाद कितना फायदा होगा?

अब 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर कई अहम बातें साफ हो चुकी हैं। केंद्र सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि इसे 2026 से लागू किया जा सकता है। ऐसे में यूपी सहित बाकी राज्यों के होमगार्ड्स की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि उनकी सैलरी में कम से कम 20 प्रतिशत से 35प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग का गठन किया है। 

ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?

केंद्र सरकार अगले साल से 8वां वेतन आयोग लागू करने की तैयारी में है। राज्यों में इसे लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है। यानी यूपी होमगार्ड्स को इस बढ़ोतरी का फायदा कुछ देरी से मिलेगा। लेकिन इतना तय है कि आयोग लागू होते ही उनकी सैलरी और सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Job Tips 2025: कॉलेज के बाद पहली नौकरी कैसे पाएं? फ्रेशर्स के लिए 7 काम के टिप्स

होमगार्ड को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?

सैलरी के अलावा होमगार्ड्स को कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं, जैसे।

  • डीए (Dearness Allowance): महंगाई भत्ते में समय-समय पर बढ़ोतरी।
  • एचआरए (House Rent Allowance): घर किराए के लिए मदद।
  • टीए (Travel Allowance): ड्यूटी के दौरान आने-जाने का खर्च।
  • मेडिकल अलाउंस: इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं।
  • इसके अलावा रिस्क और पॉल्यूशन अलाउंस, यूनिफॉर्म वॉशिंग अलाउंस, नाइट शिफ्ट अलाउंस जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है