
UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट, जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 तक है। कुल वैकेंसी 4543 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए है। आगे जानिए आवेदन करने का तरीका, योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस समेत जरूरी डिटेल।
अगर आप यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, और आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और शारीरिक योग्यता समझनी होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। फॉर्म भरते समय डिग्री या मार्कशीट की कॉपी लगानी होगी। ध्यान रहे अगर आप अभी ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हैं या फिर परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। सिर्फ डिग्री ही नहीं, आपकी शारीरिक फिटनेस भी उतनी ही अहम है। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन देखना होगा, जो बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन के लिए उम्र 21 से 28 साल होनी चाहिए। इसके अलावा कैटेगरी के हिसाब से ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। जिसमें-
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा और दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें कुल 160 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में चार सेक्शन होंगे और हर सेक्शन में 40 सवाल होंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे रखा गया है।
UP Police SI Recruitment 2025 Direct Link
UP Police SI Notification 2025 Link
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2025 कब जारी होगी, कहां और कैसे चेक करें?