UP Police SI Bharti 2025: 4543 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और फॉर्म सबमिट

Published : Aug 13, 2025, 01:07 PM IST
UP Police SI Recruitment 2025 Direct Link to Apply

सार

UP Police Sub Inspector Bharti 2025: यूपी पुलिस SI भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने का तरीका, सेलेक्शन प्रोसेस समेत पूरी डिटेल।

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट, जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 तक है। कुल वैकेंसी 4543 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए है। आगे जानिए आवेदन करने का तरीका, योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस समेत जरूरी डिटेल।

UP Police SI Eligibility 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और शारीरिक योग्यता 

अगर आप यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, और आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और शारीरिक योग्यता समझनी होगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। फॉर्म भरते समय डिग्री या मार्कशीट की कॉपी लगानी होगी। ध्यान रहे अगर आप अभी ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में हैं या फिर परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। सिर्फ डिग्री ही नहीं, आपकी शारीरिक फिटनेस भी उतनी ही अहम है। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन देखना होगा, जो बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

UP Police SI Age Limit: उम्र सीमा क्या है?

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन के लिए उम्र 21 से 28 साल होनी चाहिए। इसके अलावा कैटेगरी के हिसाब से ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। जिसमें-

  • जनरल (General)- 3 साल की छूट (जन्मतिथि 2 जुलाई 1994 से 1 जुलाई 2004 के बीच)
  • SC, ST, OBC- 5 साल की छूट + 3 साल (जन्मतिथि 2 जुलाई 1989 से 1 जुलाई 2004 के बीच)
  • उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी- 5 साल की छूट + 3 साल
  • भूतपूर्व सैनिक (Ex Servicemen- सेना में जितने साल सेवा की है, उतना घटाने के बाद अधिकतम 3 साल की अतिरिक्त छूट। 1 जुलाई 2025 तक उम्र 34 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

UP Police SI Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा और दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें कुल 160 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में चार सेक्शन होंगे और हर सेक्शन में 40 सवाल होंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे रखा गया है।

UP Police SI Recruitment 2025 Direct Link

ये भी पढ़ें- Maharashtra Police Bharti 2025: महाराष्ट्र में 15000 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती को मंजूरी, उम्र सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को भी मौका

UP Police Sub Inspector Bharti 2025 How to Apply: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर UP Police SI Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी डिटेल्स चेक करके सबमिट करें और पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
  • अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।

UP Police SI Notification 2025 Link

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2025 कब जारी होगी, कहां और कैसे चेक करें?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए