UPNHM 5582 सीएचओ भर्ती के लिए करें अप्लाई, आवेदन का तरीका, पात्रता चेक करें

Published : Jan 30, 2024, 05:02 PM ISTUpdated : Feb 07, 2024, 03:46 PM IST
UPNHM CHO recruitment 2024 Direct link to apply

सार

उत्तर प्रदेश एनएचएम ने 5582 सीएचओ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी की पूरी डिटेल आगे चेक करें। 

UPNHM CHO recruitment 2024: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 5582 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो गई है और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPNHM CHO recruitment 2024 Direct link to apply

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 वैकेंसी

यह भर्ती अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की 5582 कॉन्ट्रैक्ट वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 पात्रता मानदंड

जिन उम्मीदवारों ने बी.एससी. (नर्सिंग) नर्सों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीसीएचएन) या पोस्ट बेसिक बी.एससी. के इंटीग्रेटेड करिकुलम के साथ शैक्षणिक वर्ष 2020 से भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाणपत्र (सीसीएचएन) है (नर्सिंग) आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024: जानिए कैसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर अवसर लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्ती” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा भर्ती 2024: एएसओ, जूनियर क्लर्क समेत अन्य पदों के लिए आवेदन 15 फरवरी तक, डिटेल चेक करें

वॉलमार्ट कोडहर्स हायरिंग चैलेंज 2024, महिला कोडर्स के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन, जॉब समेत नकद पुरस्कार पाने का शानदार मौका

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?