UPSC ने उठाया सख्त कदम, DigiLocker से वेरिफाई होंगे डॉक्यूमेंट, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक

Published : Oct 02, 2025, 02:52 PM IST
upsc accept certificates through digilocker

सार

UPSC Fake Certificate Prevention: UPSC अब भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट DigiLocker से स्वीकार करेगा। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। UPSC चेयरमैन ने घोषणा की कि आयोग की चीटिंग पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। जानें डिटेल।

UPSC DigiLocker Move Fake Certificate Prevention 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट सीधे DigiLocker प्लेटफॉर्म के जरिए स्वीकार किए जाएंगे। इस फैसले के बारे UPSC चेयरमैन अजय कुमार ने आयोग के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) में बताया। इस घोषणा को हाल ही में सामने आए पूजा खेड़कर मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। पूजा खेड़कर, निलंबित ट्रेनी IAS ऑफिसर पर OBC और दिव्यांग कोटे का गलत इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगे थे। इसी के चलते उम्मीदवारों द्वारा जमा किए जाने वाले फर्जी सर्टिफिकेट्स को लेकर सवाल खड़े हुए थे।

UPSC चेयरमैन ने क्या कहा?

अजय कुमार ने दूरदर्शन पर प्रसारित एक वर्चुअल टाउनहॉल में अभ्यर्थियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, हमारी पॉलिसी बिल्कुल साफ है। चीटिंग या धोखाधड़ी पर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। अगर कोई उम्मीदवार पकड़ा जाता है तो उसे कम से कम 3 साल के लिए निलंबित कर दिया जाता है और आपराधिक धोखाधड़ी के मामले में कानूनी कार्रवाई भी होती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा खेड़कर पर नियमों के अनुसार सबसे सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- MBBS के बाद मेडिकल ऑफिसर कैसे बनें, कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी जरूरी 

DigiLocker क्यों जरूरी?

UPSC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कई तरह के सर्टिफिकेट जमा करने पड़ते हैं, जैसे-

  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (Benchmark Disability Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

अक्सर इन दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर सवाल उठते हैं कि क्या ये वास्तव में संबंधित प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए हैं या नहीं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए अब UPSC सीधे DigiLocker से सर्टिफिकेट्स लेगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

फर्जीवाड़े पर UPSC का सख्त संदेश

UPSC ने साफ किया है कि चाहे फर्जी सर्टिफिकेट का मामला हो या परीक्षा में चीटिंग, किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग का कहना है कि नए कदमों से न केवल उम्मीदवारों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि भर्ती प्रक्रिया और भी निष्पक्ष व पारदर्शी होगी। यह कदम आने वाले दिनों में लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अब उन्हें अपने दस्तावेजों की वैधता पर कोई अतिरिक्त शक-शुबहा नहीं झेलना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- UPSC CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल जारी: जानिए डेट, कब और कैसे डाउनलोड करें ई-समन लेटर

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद