UPSC Admit Card 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, जानिए कैसे डाउनलोड करें

Published : Jun 06, 2024, 02:18 PM IST
JEE Advanced 2024 iit jee registration link

सार

UPSC Admit Card 2024: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए हॉल टिकट का इंतजार है। जारी होने पर, उम्मीदवार इसे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और डिटेल नीचे चेक करें।

UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही यूपीएससी एडमिट कार्ड 2024 जारी करने जा रहा है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स हॉल टिकट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने जा रहे, रजिस्टर्ड कैंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) एग्जाम, 2024 16 जून, 2024 को देश भर में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

UPSC Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

UPSC एग्जाम माइनस मार्किंग

यूपीएससी एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि हर गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो पेपर शामिल होंगे। सेक्शन II के सब-सेक्शन (ए) में निर्धारित विषयों में अधिकतम 400 अंक होंगे।

1056 रिक्तियां पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती

यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) शामिल हैं। कुल रिक्तियों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें

Google के सबसे तेज बढ़ते इस बिजनेस में छंटनी,जानिए कहां,क्यों गई नौकरी

17 साल के तैजस सिंह का NEET UG स्कोर परफेक्ट 720, जानिए कैसे की तैयारी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?