UPSC CDS 1 रिजल्ट 2024 जारी: 8,373 कैंडिडेट सेलेक्ट, अब इंटरव्यू राउंड की बारी

Published : Aug 01, 2024, 02:41 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 03:02 PM IST
UPSC CDS I Result 2024 direct link

सार

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS 1 2024 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 8,373 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

UPSC CDS 1 2024 Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विस 1 (CDS 1) 2024 लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित हुई थी। जारी सीडीएस रिजल्ट के अनुसार कुल 8,373 छात्रों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यूपीएससी सीडीएस I के लिए इंटरव्यू डिफेंस मिनिस्ट्री के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। सीडीएस 1 लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को दो शिफ्ट में हुआ था।

इंटरव्यू राउंड में चेक होगी कैंडिडेट की ऑफिसर्स इंटेलीजेंसी

इंटरव्यू राउंड दो स्टेज में होगा। पहले स्टेज 1 में कैंडिडेट में ऑफिसर इंटेलीजेंस रेटिंग टेस्ट्स, पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट होंगे। कैंडिडेट का वर्बल और नॉन वर्बल इंटेलीजेंस चेक होगा। सेकेंड स्टेज में कैंडिडेट को साइकोलॉजिकल टेस्ट्स, ग्रुप टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा।

फाइनल मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट कैंडिडेट को कहां मिलेगी ट्रेनिंग

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए CDS परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है UPSC CDS 1 2024 इंटरव्यू राउंड के बाद जारी फाइनल मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून 158वें (DE) कोर्स, इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला, केरल, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (प्री फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई 121वां एसएससी (पुरुष) (नॉन टेक्निकल) (यूपीएससी) कोर्स और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई, 35वां एसएससी (महिला) (नॉन टेक्निकल) (यूपीएससी) कोर्स के लिए सेलेक्ट किया जायेगा। 

UPSC CDS 1 written exam 2024 result direct link

यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब 'यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और नाम वाइज रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • अब अपना रोल नंबर और नाम ढूंढें, और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

नारायण मूर्ति: 10 हजार उधार से Infosys की शुरुआत, आज 37000 Cr के मालिक

SSC MTS 2024: वैकेंसी बढ़ कर 9583 हुई, आवेदन की लास्ट डेट अब 3 अगस्त तक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए