UPSC ने जारी किए CDS II, NDA NA II 2024 के हॉल टिकट, अभी करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CDS II और NDA NA II 2024 परीक्षाओं के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

UPSC CDS II, NDA NA II hall tickets 2024 out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CDS II और NDA NA II 2024 परीक्षाओं के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब अपना हॉल टिकट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करना होगा। ध्यान रहे कि UPSC ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा II 2024 और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा II 2024 का आयोजन 1 सितंबर 2024 को करने का निर्णय लिया है।

Latest Videos

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से UPSC का उद्देश्य राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 और नौसेना अकादमी में 34 पदों को भरना है। इसी प्रकार, UPSC CDS परीक्षा के माध्यम से 459 पदों को भरा जाएगा।

इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जून 2024 को समाप्त हो गई थी। 5 जून से 11 जून 2024 तक आवेदन संशोधन का मौका दिया गया था, जिसमें उम्मीदवार अपनी OTR प्रोफाइल में बदलाव कर सकते थे।

UPSC CDS II 2024 hall ticket Direct link to download

UPSC NDA NA II 2024 Hall Ticket Direct link to download

UPSC CDS II, NDA NA II परीक्षा 2024: हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें

जिन उम्मीदवारों को UPSC CDS II और NDA NA II 2024 के हॉल टिकट डाउनलोड करने हैं, वे नीचे दिए गए आसान चरणों का फॉलो कर सकते हैं:

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड की टॉप स्पेस एजेंसियों के 10 राज, जो नहीं जानते आप

इतिहास की 10 सबसे लंबी लड़ाइयां: हंड्रेड इयर्स वॉर से रिकॉनक्विस्टा तक

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता