UPSC CMS 2025: सरकारी मेडिकल जॉब का सुनहरा मौका, 705 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Published : Feb 20, 2025, 03:22 PM IST
UPSC CMS 2025

सार

UPSC CMS 2025: UPSC ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 2025 के लिए 705 पदों पर भर्ती निकाली है। 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें। जानें आयु सीमा, योग्यता समेत पूरी डिटेल।

UPSC CMS 2025: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) 2025 के लिए 705 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CMS 2025: कहां और कितने पदों पर होगी भर्ती?

UPSC CMS 2025 के तहत दो कैटेगरी में कुल 705 पदों पर भर्ती की जाएगी-

  • कैटेगरी- I: मेडिकल ऑफिसर ग्रेड (सेंट्रल हेल्थ सर्विस): 226 पद
  • कैटेगरी- II: असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर (रेलवे): 450 पद
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (NDMC): 9 पद
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II (MCD): 20 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

आयु सीमा

  • कैटेगरी- I (सेंट्रल हेल्थ सर्विस) के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • कैटेगरी- II (रेलवे, NDMC, MCD) के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को MBBS की फाइनल परीक्षा (लिखित और प्रैक्टिकल दोनों) पास करनी चाहिए।
  • जो उम्मीदवार अभी फाइनल ईयर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन चयन के बाद उन्हें समयसीमा के अंदर पास होने का प्रमाण देना होगा।
  • जिनका इंटर्नशिप पूरा नहीं हुआ, वे परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन चयन के बाद नियुक्ति तभी मिलेगी जब इंटर्नशिप पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली CM रेखा गुप्ता Vs डिप्टी CM प्रवेश वर्मा: कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा?

फिजिकल और मेडिकल फिटनेस

उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा की फिजिकल/मेडिकल स्टैंडर्ड्स के अनुसार फिट होना जरूरी है।

UPSC CMS 2025: आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन की प्रक्रिया UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।
  • आवेदन करने से पहले One-Time Registration (OTR) प्रोफाइल बनाना जरूरी है।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

  • ₹200/- (सामान्य, OBC, EWS)
  • SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क फ्री
  • आवेदन शुल्क नॉन-रिफंडेबल है।
  • भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती, 500+ वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका