UPSC CMS final result 2023 released: सफल उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें

यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सफल उम्मीदवारों की लिस्ट आगे चेक करें।

Anita Tanvi | Published : Dec 9, 2023 3:16 AM IST

UPSC CMS final result 2023 released: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2023 का फाइनल रिजल्ट 8 नवंबर को जारी किया। उम्मीदवार सीएमएस 2023 का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2023 की लिखित परीक्षा (भाग- I) 16 जुलाई, 2023 को आयोजित की थी और पर्सनालिटी टेस्ट (भाग- II) अक्टूबर से नवंबर 2023 तक आयोजित किया गया था।

584 उम्मीदवारों ने कैटेगरी 1 के लिए और 677 ने कैटेगरी II के लिए अर्हता प्राप्त की

कुल 584 उम्मीदवारों ने कैटेगरी 1 के लिए अर्हता प्राप्त की है और 677 अभ्यर्थियों ने कैटेगरी II के लिए अर्हता प्राप्त की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर मार्कशीट वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

यूपीएससी सीएमएस परिणाम 2023: योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे चेक करें

UPSC CMS final result 2023 direct link

UPSC CMS Final result 2023 Category I

UPSC CMS Final result 2023 Category II

ये भी पढ़ें

यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2023 upsc.gov.in पर घोषित, ई-समन लेटर, इंटरव्यू डेट यहां चेक करें

धीरज साहू कौन हैं? IT रेड में मिले इतने कैश? ट्रक से ले जाना पड़ा बैंक

Share this article
click me!