
UPSC CMS final result 2023 released: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2023 का फाइनल रिजल्ट 8 नवंबर को जारी किया। उम्मीदवार सीएमएस 2023 का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2023 की लिखित परीक्षा (भाग- I) 16 जुलाई, 2023 को आयोजित की थी और पर्सनालिटी टेस्ट (भाग- II) अक्टूबर से नवंबर 2023 तक आयोजित किया गया था।
584 उम्मीदवारों ने कैटेगरी 1 के लिए और 677 ने कैटेगरी II के लिए अर्हता प्राप्त की
कुल 584 उम्मीदवारों ने कैटेगरी 1 के लिए अर्हता प्राप्त की है और 677 अभ्यर्थियों ने कैटेगरी II के लिए अर्हता प्राप्त की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर मार्कशीट वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
यूपीएससी सीएमएस परिणाम 2023: योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे चेक करें
UPSC CMS final result 2023 direct link
UPSC CMS Final result 2023 Category I
UPSC CMS Final result 2023 Category II
ये भी पढ़ें
यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2023 upsc.gov.in पर घोषित, ई-समन लेटर, इंटरव्यू डेट यहां चेक करें
धीरज साहू कौन हैं? IT रेड में मिले इतने कैश? ट्रक से ले जाना पड़ा बैंक
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi