UPSC EPFO JTO Recruitment: इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट की लिस्ट जारी, देखें लिस्ट

Published : Mar 21, 2024, 01:08 PM IST
UPSC EPFO JTO Recruitment

सार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ) पोस्ट के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी गई है। आयोग ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर भी प्रकाशित किए हैं जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया है।

UPSC EPFO JTO Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ) पोस्ट के लिए प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। आयोग ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है।

आयोग की ओर से क्या कहा गया, पढ़ें

आयोग की ओर से कहा गया है कि जो उम्मीदवार पद को शॉर्टलिस्ट करने के लिए अपनाए गए मानदंडों और तौर-तरीकों के अनुसार अपनी अस्वीकृति के खिलाफ ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, वे इसे 31 मार्च तक ठोस आधार या कारणों और डॉक्यूमेंट एविडेंस के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन स्पीड पोस्ट/ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है। (upsc.spc1@nic.in)। आयोग ने कहा है कि डॉक्यूमेंट हाथ/स्पीड पोस्ट द्वारा अवर सचिव (एसपीसी-I), कमरा नंबर 3, मुख्य भवन, यूपीएससी, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069 को भेजे जा सकते हैं। इसके बाद, किसी भी अन्य पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

अभ्यावेदन और डॉक्यूमेंट की होगी जांच

साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के तौर-तरीके, अस्वीकृति के कारण और प्रोविजनलिटी का उल्लेख नोटिफिकेशन में किया गया है। आयोग ने कहा कि सभी अभ्यावेदन और डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी और यदि मानदंड के अनुसार सही पाया गया तो उन आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

86 रिक्तियों पर बहाली

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), श्रम और रोजगार मंत्रालय में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद के लिए कुल 86 रिक्तियों पर बहाली होगी।

UPSC EPFO JTO Recruitment Notification and list of candidates selected for interview

ये भी पढ़ें

कॉलेज ड्रॉपआउट मुस्तफा सुलेमान कैसे बने माइक्रोसॉफ्ट AI CEO, जानिए

BSEB बिहार बोर्ड क्लास 12th रिजल्ट 2024 कब आयेगा? जानिए लेटेस्ट अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम