UPSC इंटरव्यू 7 जनवरी से, IAS टॉपर्स ने बताए सफलता के आसान टिप्स और स्ट्रेटजी

Published : Jan 06, 2025, 02:25 PM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 02:28 PM IST
UPSC Interview 2024 IAS Toppers Easy Tips

सार

UPSC Interview 2024: यूपीएससी इंटरव्यू में सफलता के लिए टॉपर्स धैर्य, मॉक टेस्ट, संवाद कला और शांत रहने पर जोर देते हैं। जानिए IAS टॉपर्स अनिमेष, जितिन और आदित्य के अनुभव और UPSC इंटरव्यू में सफलता के आसान टिप्स।

UPSC Interview 2024: UPSC सिविल सर्विसेज इंटरव्यू 2025 की शुरुआत 7 जनवरी से हो रही है, जो 17 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटरव्यू उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की है। इंटरव्यू में आपका ज्ञान ही नहीं, बल्कि आपकी सोचने की क्षमता, व्यक्तित्व और तनाव को संभालने की योग्यता परखी जाती है। IAS इंटरव्यू केवल पढ़ाई का टेस्ट नहीं है, बल्कि यह आपकी व्यवहारिक समझ, सही फैसले लेने की क्षमता और शांत दिमाग से काम करने की कला को भी जांचता है। IAS टॉपर्स के अनुसार इंटरव्यू में आपका व्यक्तित्व, आपका दृष्टिकोण और आपके जवाब देने का तरीका ज्यादा मायने रखता है। सही तैयारी, आत्मविश्वास और धैर्य से आप इस अंतिम पड़ाव को भी आसानी से पार कर सकते हैं। जानिए UPSC इंटरव्यू 2024 में सफलता पाने के लिए IAS टॉपर्स के आसान और कारगर टिप्स।

IAS अनिमेष प्रधान: धैर्य और मॉक टेस्ट है अहम

IAS अनिमेष प्रधान ने UPSC 2023 में AIR 2 हासिल की थी। उनके अनुसार इंटरव्यू के दौरान धैर्य बनाए रखना सबसे जरूरी है। वह मॉक इंटरव्यू को अपनी सफलता का बड़ा कारण बताते हैं। अनिमेष प्रधान के अनुसार मॉक इंटरव्यू ने उनकी कमजोरियों को दूर किया और आत्मविश्वास बढ़ाया।

IAS जितिन यादव: संवाद कला में माहिर बनें

IAS जितिन यादव के अनुसार इंटरव्यू के सवालों के पीछे छिपे मकसद को समझना और अपनी बात सही तरीके से रखना बेहद जरूरी है। उनकी सलाह है कि उम्मीदवार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, जिन्हें वे अगले सवालों में सही से समझा न सकें। यानि ऐसे शब्दों के प्रयोग से बचें जो अनावश्यक फॉलो-अप क्वेश्चन्स को जन्म दे सकता है।

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे?कई बार पढ़ाई छोड़ी फिर भी इतनी डिग्रियां

IAS आदित्य पांडे: शांत रहना ही है सफलता की चाबी

आदित्य पांडे ने दो बार फेल होने के बाद UPSC क्लियर किया। उनका मानना है कि DAF (डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म) को गहराई से समझना बेहद जरूरी है। इंटरव्यू में सबसे जरूरी है शांत रहना और खुद पर विश्वास रखना। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि मॉक इंटरव्यू पर ज्यादा भरोसा न करें, बल्कि अपनी तैयारियों पर फोकस करें।

ये भी पढ़ें- हर्षिता केजरीवाल को 10th-12th में कितने नंबर मिले? सब्जेक्ट वाइज डिटेल

UPSC इंटरव्यू में सफलता के लिए IAS टॉपर्स के आसान टिप्स

DAF को अच्छे से पढ़ें: इंटरव्यू के सवालों का बड़ा हिस्सा DAF पर आधारित होता है।

मॉक इंटरव्यू से सीखें: लेकिन भरोसेमंद सोर्स का ही चुनाव करें।

सवाल को समझें: हर सवाल के पीछे के मकसद को समझकर जवाब दें।

शांत और आत्मविश्वासी बनें: तनाव से बचें और पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दें।

अपनी कमजोरी पहचानें: खुद का विश्लेषण करें और सुधार पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें- रेलवे में 4232 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम