UPSC Tricky Question: खुद नहीं चलता लेकिन दूसरों को चलाता है? दिमाग घुमा देने वाले 5 सवाल

Published : Dec 29, 2025, 08:00 AM IST

UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिसका मकसद सही या गलत जवाब नहीं, यह देखना होता है कि उम्मीदवार अपनी सोच को कैसे प्रस्तुत करता है और कितनी सहजता से जवाब देता है। पढ़ें ऐसे ही 5 ट्रिकी सवाल। 

PREV
15
वो कौन सा कमरा है जिसमें दरवाजा नहीं होता?

जवाब: मशरूम (रूम)। इस सवाल में उम्मीदवार अक्सर असली कमरे की कल्पना करने लगता है, जबकि इंटरव्यू पैनल यहां शब्दों के खेल (Word Play) को पकड़ने की क्षमता देखता है। ‘रूम’ शब्द का प्रयोग यहां कमरे के अर्थ में नहीं, बल्कि ‘मशरूम’ के हिस्से के रूप में किया गया है।

25
वो क्या है जो ऊपर जाता है लेकिन नीचे कभी नहीं आता?

जवाब: उम्र। यह सवाल दार्शनिक भी है और तार्किक भी। उम्र हमेशा बढ़ती है, घटती नहीं। यूपीएससी ऐसे सवालों से यह परखता है कि उम्मीदवार सरल लेकिन गहरे अर्थ वाले जवाब पहचान पाता है या नहीं।

35
वो क्या है जो बिना मुंह के बोलता है और बिना कान के सुनता है?

जवाब: मोबाइल। यह सवाल आधुनिक जीवन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी समझ पर आधारित है। मोबाइल खुद न बोलता है, न सुनता है, लेकिन वह इंसानों की आवाज को ट्रांसमिट करता है। यहां इंटरव्यूअर यह देखता है कि उम्मीदवार व्यवहारिक उदाहरणों से सोच पाता है या नहीं।

45
कौन सी चीज बिना पैरों के दौड़ती है?

जवाब: पानी। यह सवाल परंपरागत परिभाषा को तोड़कर सोचने पर मजबूर करता है। दौड़ना आमतौर पर पैरों से जुड़ा होता है, लेकिन पानी का बहाव भी ‘दौड़ने’ जैसा ही होता है। यूपीएससी ऐसे सवालों से उम्मीदवार की कल्पनाशक्ति और तार्किक सोच जांचता है।

55
वो क्या है जो खुद चल नहीं सकता लेकिन दूसरों को चलाता है?

जवाब: सड़क। सड़क खुद स्थिर रहती है, लेकिन उसी पर पूरी दुनिया चलती है। यह सवाल उम्मीदवार की एब्स्ट्रैक्ट थिंकिंग यानी प्रतीकात्मक सोच को जांचता है, जो प्रशासनिक सेवा के लिए बेहद जरूरी मानी जाती है।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories