Government Sports Internship India: खेल मंत्रालय ने युवाओं के लिए स्पोर्ट्स इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इसके तहत खेल मंत्रालय, SAI और NDTL में काम करने का मौका मिलेगा। मंथली स्टाइपेंड भी मिलेगा। जानिए कब आवेदन करें, योग्यता, चयन प्रक्रिया क्या है।
अगर आप खेलों से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। खेल मंत्रालय ने युवाओं के लिए एक नई स्पोर्ट्स इंटर्नशिप स्कीम शुरू की है। इस इंटर्नशिप के जरिए छात्र सीधे सरकार के साथ काम करेंगे और भारत के खेल सिस्टम का हिस्सा बनेंगे।
26
स्पोर्ट्स इंटर्नशिप क्यों शुरू की गई?
सरकार का मानना है कि सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि मैनेजमेंट, साइंस और पॉलिसी एक्सपर्ट भी खेलों की ताकत होते हैं। इसी सोच के तहत यह इंटर्नशिप लाई गई है, ताकि युवा स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन और पॉलिसी मेकिंग में ट्रेन हो सकें।
36
कहां और किसके साथ मिलेगा काम?
चुने गए इंटर्न्स को खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA), नेशनल डोप टेस्टिंग लैब (NDTL) जैसे सेक्शन में काम करने का मौका मिलेगा। यहां इंटर्न्स को ग्राउंड लेवल से लेकर पॉलिसी लेवल तक का अनुभव मिलेगा।
इस इंटर्नशिप में युवाओं को कई फील्ड्स में काम मिलेगा। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, इवेंट और टूर्नामेंट मैनेजमेंट, मीडिया और कम्युनिकेशन, डेटा एनालिटिक्स और IT, एंटी-डोपिंग और लीगल वर्क में मौका मिलेगा। हर इंटर्न को ट्रेनिंग और मेंटरशिप भी दी जाएगी।
56
स्पोर्ट्स इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है। इस इंटर्नशिप के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र आवेदन कर सकते हैं। स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, पॉलिसी, साइंस से जुड़े छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन पढ़ाई के मार्क्स के आधार पर और पूरी तरह पारदर्शी मेरिट सिस्टम से होगा।
66
स्पोर्ट इंटर्नशिप: सैलरी, सीटें और आवेदन डेट
इस इंटर्नशिप में हर साल 452 इंटर्नशिप सीटें रहेंगी। हर इंटर्न को 20,000 महीना स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन साल में दो बार जनवरी और जुलाई में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करने होंगे।