
UPSC Mock Interview: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश ही नहीं, दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। हर साल लाखों युवा इस परीक्षा का सपना देखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसे पूरा कर पाते हैं। यूपीएससी प्रिलिम्स जहां क्वालिफाइंग नेचर का होता है, वहीं मेन्स और इंटरव्यू के मार्क्स कैंडिडेट की सफलता और रैंक दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में यूपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट की सही तैयारी, सही गाइडेंस में होनी जरूरी होती है। आज हम आपको बता रहे हैं, दो बार यूपीएससी क्रैक करने वाली कैंडिडेट आईएएस दिव्या तंवर ने यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कैसे की। यूपीएससी पैनल के सामने अपना इंट्रोडक्शन देने का तरीका क्या है और यूपीएससी मॉक इंटरव्यू प्रैक्टिस कैसे कैंडिडेट को असली इंटरव्यू पैनल के सामने सटीक जवाब देने और कॉन्फिडेंस बनाए रखने में मदद करता है।
आईएएस दिव्या तंवर ने यूपीएससी इंटरव्यू के लिए यूपीएससी की तैयारी कराने वाले पॉपुलर टीचर विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस का इंटरव्यू मॉक टेस्ट सीरीज ज्वाइन किया। इस बार यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल हो रहे कैंडिडेट दिव्या तंवर का मॉक इंटरव्यू वीडियो देख कर समझ सकते हैं कि उनका ड्रेसअप कैसा हो, इंटरव्यू रूम में इंटर करने से लेकर बैठने और अपना इंट्रोडक्शन कैसे दें और इंटरव्यू पैनल किस तरह के सवाल और जवाब के साथ कैसे क्रॉस क्वेश्चन करता है। देखें-
IAS दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के छोटे से गांव निंबी की रहने वाली हैं। उनका जीवन आसान नहीं था। साल 2011 में पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी पूरी तरह मां बबीता तंवर पर आ गई। आर्थिक हालात बेहद कमजोर थे, लेकिन मां ने कभी हिम्मत नहीं हारी। खेतों में मजदूरी करना और सिलाई करके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना, यही उनका रोज का संघर्ष था। उसी संघर्ष ने दिव्या के सपनों को उड़ान दी।
दिव्या की शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई। बाद में उनका चयन नवोदय विद्यालय में हुआ, जहां से उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल मिला। विज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने तय कर लिया कि वह UPSC सिविल सेवा परीक्षा देंगी। संसाधन कम थे, लेकिन हौसला मजबूत था।
जहां अधिकतर अभ्यर्थी महंगे कोचिंग संस्थानों पर निर्भर रहते हैं, वहीं दिव्या ने ऑनलाइन स्टडी मटीरियल और मॉक टेस्ट को अपना हथियार बनाया। उन्होंने खुद का स्टडी प्लान तैयार किया और पूरी अनुशासन के साथ तैयारी की। उनकी यह रणनीति रंग लाई।
साल 2021 में, महज 21 साल की उम्र में दिव्या ने UPSC परीक्षा पहली बार दी और AIR 438 हासिल कर देश की सबसे युवा IPS अधिकारियों में शामिल हो गईं। उन्होंने लिखित परीक्षा में 751 अंक और इंटरव्यू में 179 अंक हासिल किए। EWS श्रेणी से आने वाली दिव्या की यह सफलता मेहनत और आत्मनिर्भर तैयारी की मिसाल बन गई।
IPS बनने के बाद भी दिव्या का सपना अधूरा था। उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को और बेहतर बनाने के लिए दोबारा तैयारी शुरू की। साल 2022 में उन्होंने फिर UPSC परीक्षा दी और इस बार AIR 105 हासिल कर अपना IAS बनने का सपना पूरा कर लिया। इस प्रयास में उन्होंने लिखित परीक्षा में 834 अंक और इंटरव्यू में 160 अंक, कुल 994 अंक प्राप्त किए।