
UPSC Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2023 जारी करेगा। जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट की घोषणा किये जाने के बाद यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023
बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की घोषणा के बाद अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
UPSC Mains Result 2023: सिविल सर्विस रिजल्ट कहां, कैसे चेक करें
इंटरव्यू से पहले भरना होगा ये फॉर्म
जिन उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य घोषित जायेगा, उन्हें परीक्षा के पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) शुरू होने से पहले ऑन -लाइन डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म- II [DAF-II] में अनिवार्य रूप से भरना होगा जिसमें उस वर्ष के लिए सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेने वाली केवल उन सेवाओं के लिए वरीयता क्रम को इंगित करना होगा, जिसके लिए वह आवंटित होने में रुचि रखते हैं। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
IAS टीना डाबी ने साल भर बटोरी सुर्खियां, UPSC टॉपर से लेकर मां बनने तक
यंग IAS में एक, 2 बार क्रैक की UPSC, इन्हें टीना डाबी भी करती है फॉलो
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi