UPSSSC VDO Re Exam 2023: वीडीओ री-एग्जाम 26 और 27 जून को, एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

Published : Jun 23, 2023, 11:53 AM IST
vdo

सार

UPSSSC VDO Re Exam 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से वीडीओ री एग्जाम की डेट जारी कर दी है। 26 औऱ 27 जून को परीक्षा होगी। कैंडिडेट के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) वीडीओ री-एग्जाम 2018 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. री एग्जाम विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (वीडीओ), विलेज पंचायत अधिकारी और सोशल वेलफेयर सुपरवाइजर की पोस्ट के लिए आयोजित किया जा रहा है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से upsssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी वीडिओ री एग्जाम 2023 जून 26 और 27 को 
यूपीएसएसएससी की ओर से वीडीओ भर्ती परीक्षा दोबारा कराई जा रही है. वीडीओ 2023 री-एग्जाम 26 और 27 जून को होगी. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसके साथ ही दूसरी शिप्ट का एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें. UPSSSC VDO ReExam: यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की पुनर्परीक्षा 26 और 27 जून को, 2018 में हुई थी लिखित परीक्षा

UPSSSC VDO Re Exam Admit Card 2023 करें डाउनलोड

  • कैंडिडेट पहले अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर UPSSSC VDO 2018 re-exam admit card लिंक पर क्लिक करें.
  • कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डीटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • वीडीओ री एग्जाम हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रख लें. 

UPSSSC VDO Re Exam 2023: वर्ष 2018 में हुई थी परीक्षा
यूपीएसएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा 2018 का 22 और 23 दिसंबर 2018 को आयोजन किया गया था। इसके लिए लगभग 14 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। इसमें 9.1 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी. यूपीएसएसएससी की ओर से वीडीओ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2019 में घोषित कर दिया था। 

ये भी पढ़ें. ICAR PG and PhD Exam Date 2023: नौ जुलाई को होगा आईसीएआर पीजी और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, यहां देखें डीटेल्स

UPSSSC VDO bharti re exam 2023: गड़बड़ी मिलने पर कैंसिल हुआ था एग्जाम
20 मार्च 2020 को वीडीओ भर्ती एग्जाम पर धांधली के सवाल पर एसआईटी की ओर से जांच शुरू कर दी गई थी। गड़बड़ी मिलने पर कमीशन ने भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी थी और दोबारा एग्जाम कराने के निर्देश दिए थे। अब फिर से वीडीओ भर्ती परीक्षा-2018 कराई जा रही है. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।  

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और