सार

यूपीएसएसएससी की ओर से ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के पदों के लिए 26 और 27 जून को दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वर्ष 2018 में भर्ती परीक्षा हुई थी लेकिन धांधली पाए जाने पर इसे निरस्त कर दिया गया था.  

 

एजुकेशन डेस्क. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा आगामी 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (SWS) पदों पर अब दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2108 में वीडीओ,  वीपीओ और एसडब्ल्यूएस पदों पर भर्ती निकाली थी। वीडिओ के लिए 1557, ग्राम पंचायत अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। लेकिन परीक्षा में धांधली की शिकायत पर SIT की जांच बैठा दी गई थी। परीक्षा में धांधली की बात सही पाई जाने पर इसे निरस्त कर दिया गया था। उस दौरान यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष  रहे सीबी पॉलीवाल ने मामले मेें एफआईआई भी दर्ज कराई थी। इसके बाद अब चार साल बाद फिर से इन्ही तीन पदों के लिए परीक्षा तिथि  घोषित की गई है।

ये भी पढ़ें. UPSC CDS Result 2023 Released: इंतजार खत्म, UPSC ने जारी किया CDS परीक्षा का परिणाम...6518 अभ्यर्थी सफल

1983 पदों के लिए 14 लाख आवेदन
यूपीएसएसएससी की 1983 पदों पर परीक्षा के लिए कुल 14 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं. परीक्षा के दोबारा कराए जाने की घोषणा से अभ्यर्थियों में खुशी है. परीक्षा 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के संबंध में आयोग की ओर से दोबारा सूचना जारी की जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों ने पुन: परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें. NEET UG 2023: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

2018 में कराई थी परीक्षा
ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 22 औऱ 23 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसके बाद जांच में धांधली पाए जाने पर मार्च 2021 में परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। अब तीनों पदों पर दोबारा भर्ती परीक्षा कराने के लिए आयोग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।