
UPPSC RO ARO Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज की ओर से आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई है। सीएम योगी ने परीक्षा 6 महीने के भीतर दोबारा कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 की शनिवार को समीक्षा की जिसमें सख्त निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है। बता दें कि 11 फरवरी को हुई आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।
पेपर लीक मामले के बाद अभ्यर्थी कर रहे थे आंदोलन
UPPSC आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे थे। मामले में जांच कमिटी भी गठित की गई थी। इस मामले में आयोग की ओर से पेपर लीक को लेकर उम्मीदवारों से साक्ष्य भी मांगे गये थे। मामले में अब बड़ा कदम उठाते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। और 6 महीने में ही दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश भी दिये गये हैं।
दोषियों की पहचान करने और कड़ी कारवाई करने के भी निर्देश
सीएम योगी ने 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 पेपर लीक मामले में उपलब्ध कराए गये साक्ष्यों और आयोग द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट भी देखी। जिसके बाद सीएम योगी ने मामले में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक व दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं।
ये भी पढ़ें
3 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 185 CR संपत्ति तक,अनुपम मित्तल को जानिए
अंबानी के जश्न में जमकर नाची रिहाना,फीस इतनी की हो जाए सैकड़ों शादियां