UPPSC आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा रद्द, 6 माह में दोबारा होगी, CM योगी का निर्देश

Published : Mar 02, 2024, 06:31 PM ISTUpdated : Mar 02, 2024, 07:02 PM IST
Uttar Pradesh Public Service Commission RO ARO preliminary exam

सार

UPPSC RO ARO Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के दोनों सेशन को रद्द करने और परीक्षा 6 महीने में दोबारा कराने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

UPPSC RO ARO Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज की ओर से आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई है। सीएम योगी ने परीक्षा 6 महीने के भीतर दोबारा कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 की शनिवार को समीक्षा की जिसमें सख्त निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है। बता दें कि 11 फरवरी को हुई आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

 

 

पेपर लीक मामले के बाद अभ्यर्थी कर रहे थे आंदोलन

UPPSC आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे थे। मामले में जांच कमिटी भी गठित की गई थी। इस मामले में आयोग की ओर से पेपर लीक को लेकर उम्मीदवारों से साक्ष्य भी मांगे गये थे। मामले में अब बड़ा कदम उठाते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। और 6 महीने में ही दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश भी दिये गये हैं।

दोषियों की पहचान करने और कड़ी कारवाई करने के भी निर्देश

सीएम योगी ने 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 पेपर लीक मामले में उपलब्ध कराए गये साक्ष्यों और आयोग द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट भी देखी। जिसके बाद सीएम योगी ने मामले में सम्मिलित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक व दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं।

ये भी पढ़ें

3 स्टार्टअप में फेलियर से लेकर 185 CR संपत्ति तक,अनुपम मित्तल को जानिए

अंबानी के जश्न में जमकर नाची रिहाना,फीस इतनी की हो जाए सैकड़ों शादियां

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: DSSSB MTS 2025 आवेदन शुरू, फीस-कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखें
Sick Leave और कैजुअल लीव खत्म! टेक कंपनी की नई पॉलिसी Reddit पर वायरल