वीर गाथा प्रोजेक्ट 3.0 में 1.36 करोड़ छात्र हुए शामिल, 100 विजेताओं को 10,000 नकद पुरस्कार

Veer Gatha Project 3.0: रक्षा और शिक्षा मंत्रालय की ओर से वीर गाथा प्रोजेक्ट के तीसरे एडिशन के 100 विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्हें 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।

Veer Gatha Project 3.0: वीर गाथा प्रोजेक्ट के तीसरे एडिशन में देश भर से 1.36 करोड़ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने सशस्त्र बलों के कर्मियों की बहादुरी और बलिदान के सम्मान में कविताएं, पेंटिंग, निबंध और वीडियो भेजे। 2021 में वीरता पुरस्कार पोर्टल (जीएपी) के तहत स्थापित प्रोजेक्ट वीर गाथा का उद्देश्य छात्रों के बीच वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कृत्यों और बहादुरों की जीवन कहानियों को प्रचारित, प्रसारित करना है।

देश के वीरता पुरस्कार विजेताओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम

Latest Videos

इस पहल के तहत, देश भर के स्कूलों ने 28 जुलाई से 30 सितंबर के बीच विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं। प्रत्येक स्कूल ने MyGov पोर्टल पर चार प्रविष्टियां अपलोड कीं। रक्षा मंत्रालय ने अपने क्षेत्रीय संगठनों और भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के माध्यम से हमारे देश के वीरता पुरस्कार विजेताओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए स्कूलों में वर्चुअल और आमने-सामने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। वीर गाथा प्रोजेक्ट एडिशन-I में आठ लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था और वीर गाथा प्रोजेक्ट एडिशन-II में 19 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

प्रत्येक विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार

वीर गाथा परियोजना (एडिशन- I) और (एडिशन- II) के दौरान, 25 विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस III एडिशन में 100 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष वीर गाथा प्रोजेक्ट एडिशन III में जिला स्तर पर चार विजेता और राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर आठ विजेता होंगे। इन छात्रों को संबंधित जिला और राज्य और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

SBI SCO Recruitment 2023: 439 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, sbi.co.in पर करें आवेदन

IGNOU JAT Final Result 2023 Out: इग्नू जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से यहां चेक करें

यह महिला 1 अंक से चूक गई थी UPSC इंटरव्यू कॉल, अगले साल बनी टॉपर

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?