IIT Roorkee Students Viral Dance Video: आईआईटी रुड़की में एक छात्रा का 'तरस' गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस वीडियो में छात्र का परफॉर्मेंस देखा गया, जो कि थॉम्सो – आईआईटी रुड़की के एनुअल कल्चरल फेस्ट सेलिब्रेशन – के दौरान किया गया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शालिनी गौर नामक यूजर ने पोस्ट किया और देखते ही देखते इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिले।
हालांकि इस वीडियो को इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं किया गया है, फिर भी इसे लेकर प्रतिक्रियाओं की भरमार है। कई लोगों ने इसे "खूबसूरत" और "शानदार" कहकर सराहा, तो वहीं कुछ ने इसे एकेडमिक एनवायरनमेंट के लिहाज से अनुचित भी माना। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "क्या गजब का परफॉर्मेंस है," जबकि एक अन्य ने व्यंग्यात्मक ढंग से सवाल किया, "डांस कहां है?"
कुछ आलोचकों ने इसे कम ग्रेसफुल और अशोभनीय बताते हुए नाखुशी भी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "बेशर्मी ज्यादा, गरिमा कम है।" इसके साथ ही गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे। एक टिप्पणी में लिखा था, "फेस्ट के वीडियो सार्वजनिक क्यों हो रहे हैं? इन्हें सिर्फ कॉलेज के भीतर ही रखा जाना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का मनोरंजन सुरक्षित तरीके से हो सके।"
इसी फेस्ट में एक और वायरल घटना तब हुई जब प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने ‘बेन 10’ कार्टून के थीम सॉन्ग को अपने अंदाज में गाया। थॉम्सो 2024 के तीसरे दिन सुनिधि ने हिंदी में इस गाने को गाकर दर्शकों में बचपन की यादें ताजा कर दीं, जिससे पूरा माहौल खुशी और उमंग से भर गया।
ये भी पढ़ें
गांव की बेटी ने UPSC में कैसे रचा इतिहास? जानिए प्रिया रानी की कहानी
नीता अंबानी: साधारण लड़की से रिलायंस की फर्स्ट लेडी! कितनी पढ़ी-लिखी?