Video: आईआईटी रुड़की में 'तरस' पर डांस, छात्रा का वीडियो वायरल, मचा बवाल!

Published : Oct 30, 2024, 11:28 AM IST
 IIT Roorkee Students Dance To Bollywood Song Taras Goes Viral

सार

आईआईटी रुड़की की एक छात्रा का 'तरस' गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थॉम्सो फेस्ट के दौरान हुए इस परफॉर्मेंस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ इसे शानदार बता रहे हैं तो कुछ इसे अनुचित भी मान रहे हैं।

IIT Roorkee Students Viral Dance Video: आईआईटी रुड़की में एक छात्रा का 'तरस' गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस वीडियो में छात्र का परफॉर्मेंस देखा गया, जो कि थॉम्सो – आईआईटी रुड़की के एनुअल कल्चरल फेस्ट सेलिब्रेशन – के दौरान किया गया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शालिनी गौर नामक यूजर ने पोस्ट किया और देखते ही देखते इसे 6 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिले।

क्या गजब का परफॉर्मेंस पर डांस कहां है?

हालांकि इस वीडियो को इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं किया गया है, फिर भी इसे लेकर प्रतिक्रियाओं की भरमार है। कई लोगों ने इसे "खूबसूरत" और "शानदार" कहकर सराहा, तो वहीं कुछ ने इसे एकेडमिक एनवायरनमेंट के लिहाज से अनुचित भी माना। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "क्या गजब का परफॉर्मेंस है," जबकि एक अन्य ने व्यंग्यात्मक ढंग से सवाल किया, "डांस कहां है?"

यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया

कुछ आलोचकों ने इसे कम ग्रेसफुल और अशोभनीय बताते हुए नाखुशी भी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "बेशर्मी ज्यादा, गरिमा कम है।" इसके साथ ही गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे। एक टिप्पणी में लिखा था, "फेस्ट के वीडियो सार्वजनिक क्यों हो रहे हैं? इन्हें सिर्फ कॉलेज के भीतर ही रखा जाना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का मनोरंजन सुरक्षित तरीके से हो सके।"

 

 

इसी फेस्ट में एक और वायरल घटना तब हुई जब प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने ‘बेन 10’ कार्टून के थीम सॉन्ग को अपने अंदाज में गाया। थॉम्सो 2024 के तीसरे दिन सुनिधि ने हिंदी में इस गाने को गाकर दर्शकों में बचपन की यादें ताजा कर दीं, जिससे पूरा माहौल खुशी और उमंग से भर गया।

ये भी पढ़ें

गांव की बेटी ने UPSC में कैसे रचा इतिहास? जानिए प्रिया रानी की कहानी

नीता अंबानी: साधारण लड़की से रिलायंस की फर्स्ट लेडी! कितनी पढ़ी-लिखी?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए