“सर पास कर दो, वरना गर्लफ्रेंड छोड़ देगी”- 500 के नोट से लेकर प्यार की दलीलें तक, बोर्ड आंसर शीट में स्टूडेंट्स के मैसेज Viral

Published : Apr 21, 2025, 10:32 AM IST
Viral student board answer sheet 2025

सार

Viral Board Answer Sheet 2025: कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों में छात्रों ने पास होने के लिए अनोखे हथकंडे अपनाए हैं। पैसों से लेकर प्यार तक, टीचर्स को रिझाने के लिए क्या कुछ नहीं किया! सोशल मीडिया पर इन कॉपियों के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं।

Board Exam 2025 Answer Sheet Viral: बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब देशभर के लाखों स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कॉपी चेकिंग के बीच इधर सोशल मीडिया पर कुछ आंसर शीट्स सुर्खियों में हैं, जिनमें जवाब कम और ड्रामा ज्यादा देखने को मिल रहा है। खासकर कर्नाटक बोर्ड की कुछ कॉपियां इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें छात्र पास होने के लिए टीचर्स से कभी इमोशनल तो कभी फनी अपील कर रहे हैं और तो और कुछ ने तो रिश्वत तक की पेशकश कर दी!

कर्नाटक बोर्ड की कॉपियों में निकला क्रिएटिविटी का तूफान

कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोड़ी क्षेत्र में एक छात्र ने अपनी आंसर शीट में 500 रुपए का नोट लगाकर लिखा, "सर, प्लीज मुझे पास कर दीजिए, यह छोटा सा तोहफा है, चाय पी लेना।" दूसरे छात्र ने इमोशनल कार्ड खेला और लिखा, "अगर फेल हो गया तो मेरी गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ देगी। मेरा प्यार अधूरा रह जाएगा। मेरी किस्मत आपके हाथ में है, सर!"

पैसे से प्यार तक, हर हथकंडा अपनाया जा रहा है

कुछ छात्रों ने खुलकर रिश्वत ऑफर की। एक छात्र ने तो सीधे लिखा, "सर, इस बार पास कर दीजिए, अगली बार और पैसे दूंगा।" वहीं एक छात्र ने इमोशनल ब्लैकमेल की कोशिश की और लिखा, "सर, अगर फेल कर दिया तो मम्मी-पापा कॉलेज नहीं जाने देंगे। मेरी पढ़ाई का सपना टूट जाएगा।"

टीचर्स आंसर शीट चेक करें या फीलिंग्स पढ़ें?

जब टीचर्स ने इन उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया तो कुछ पल के लिए शायद वो खुद को परीक्षा में महसूस करने लगे। ये सिर्फ आंसर शीट नहीं बल्कि इमोशनल लेटर्स, रिश्वत के ऑफर और क्रिएटिव एक्सप्रेशन का कॉकटेल बन गई हैं।

सोशल मीडिया पर बना मजाक का विषय

इन वायरल कॉपियों के स्क्रीनशॉट्स अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहे हैं। यूजर्स कभी हंसी में लोटपोट हो रहे हैं तो कभी स्टूडेंट्स की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं। किसी ने लिखा, अगर प्यार की वजह से पास होना होता, तो स्कूल में हर कोई टॉपर होता! तो कोई पूछ रहा है, क्या सच में किसी को लगता है कि टीचर 500 रुपए या लव लेटर पढ़कर नंबर दे देंगे?

पहले भी ऐसे ‘जुगाड़’ करते पकड़े गए हैं कई बोर्ड छात्र

ऐसी घटनाएं पहली बार सामने नहीं आई हैं। पहले भी कई बोर्ड एग्जाम्स में छात्र आंसर शीट्स में पैसे, चॉकलेट, गाने के बोल, डूडल्स, शादी से बचने की दुआएं और न जाने क्या-क्या लिख चुके हैं। एक बार तो एक छात्र ने लिखा था, अगर फेल कर दिया तो घर वाले मेरी शादी करा देंगे। कृपा करिए! इन हरकतों से एक गंभीर सवाल भी खड़ा होता है, क्या शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका है कि छात्र जवाब देने के बजाय टीचर्स को इमोशन या पैसों से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं? और अगर किसी तरह वो पास भी हो जाएं तो क्या ऐसी सफलता वाकई मायने रखती है?

मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं

स्टूडेंट्स की ये कॉमिक लेकिन चिंताजनक हरकतें हमें यही याद दिलाती हैं कि बोर्ड एग्जाम्स में सफलता पाने का कोई आसान रास्ता नहीं है। नंबर पाने का सबसे पक्का तरीका सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई और ईमानदारी है। टीचर्स मजाक पसंद कर सकते हैं, लेकिन नंबर सिर्फ सही जवाबों से मिलते हैं, रिश्वत या इमोशनल ड्रामे से नहीं। ऐसे स्टूडेंट्स को ध्यान रखना चाहिए कि अगली बार आंसर शीट में जवाब के बजाय नोट या लव लेटर रखने से बेहतर है, किताब खोलकर पढ़ाई करें क्योंकि रिजल्ट सिर्फ मेहनत पर निर्भर करता है, जुगाड़ पर नहीं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?