WB Class 10th Toppers List 2023 : दसवीं में देवदत्त मांझी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

WB Class 10th Toppers List 2023: वेस्ट बंगाल में इस बार दसवीं कक्षा में कुल 8805 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार दसवीं में देवदत्त मांझी ने टॉप किया है। देवदत्त ने 697 नंबर हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

 

एजुकेशन डेस्क. पश्चिम बंगाल में दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस बार दसवीं क्लास में देवदत्त मांझी ने सर्वाधिक 697 अंक हासिल का टॉप किया है। देवदत्त ने 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस बार कुल 88.8 फीसदी स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड क्लास में पास हुए हैं। इस बार दूसरी रेंक पाने वाले छात्रों की संख्या दो है जबकि 6 स्टूडेंट्स ने बराबर मार्क्स हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  

west bengal 10 class toppers: दूसरे स्थान पर सुभम और रिफत
दसवींं बोर्ड क्लास में इस बार पर सुभम पास और रिफत हसन ने समान अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। सुभम ने 98.7 फीसदी के साथ 691 अंक हासिल किए हैं तो वहीं रिफत हसन ने भी समान अंक हासिल कर  98.71 परसेंट के साथ परीक्षा पास की है। इसके अलावा दसवीं में तीसरे स्थान पर कुल 6 स्टूडेंटस् ने सफलता हासिल की है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. WB Board Class 10th Result 2023 Live: हाईस्कूल का परिणाम घोषित, 88.8% पास...स्टूडेंट्स यहां करें चेक

WB Class 10th Toppers List 2023: ये हैं प्रदेश के टॉपर्स जिले

अधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स लिस्ट उपलब्ध वेस्ट बंगाल दसवीं क्लास की टॉपर्स लिस्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। wbbse.wb.gov.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें. RBSE Class 8th Result 2023: 8वीं क्लास 94 % स्टूडेंट्स पास, इस बार मार्क्स नहीं ग्रेड मिलेंगे...स्टूडेंट्स यहां करें चेक

ऐसे चेक करें वेस्ट बंगाल 10वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट

wbbse 10 class toppers 2023: पास होने के लिए 34 फीसदी मार्क्स जरूरी
पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है। दसवीं कक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट को सभी विषयों में कम से कम 34 फीसदी मार्क्स हासिल करने जरूरी हैं। 34 फीसदी से कम अंक आने पर स्टूडेंट फेल माने जाएंगे। इसके बाद उन्हें सप्लीमेंटरी एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December