
WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) बहुत जल्द WBJEE 2025 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना स्कोर और रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस साल वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) 27 अप्रैल को दो शिफ्टों में आयोजित हुआ था। बोर्ड ने पहले ही प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 थी। अब बोर्ड आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट जारी करेगा। खास बात यह है कि इस बार उम्मीदवारों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए रैंक लिस्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी, बल्कि हर स्टूडेंट को व्यक्तिगत रैंक कार्ड मिलेगा।
WBJEE Result 2025 ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। रैंक कार्ड में स्टूडेंट का ओवरऑल स्कोर, पेपर I (मैथ्स) और पेपर II (फिजिक्स और केमिस्ट्री) के कंपोनेंट स्कोर, और ऑल इंडिया रैंक शामिल होगी।
WBJEEB की अहम गाइडलाइन्स के अनुसार बताया गया है कि किसी भी कैंडिडेट की रैंक लिस्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी, हर स्टूडेंट को केवल व्यक्तिगत रैंक कार्ड मिलेगा। आपत्तियों के लिए ₹500 प्रति प्रश्न फीस ली गई थी जो नॉन-रिफंडेबल है। परिणाम को लेकर कोई ईमेल या पोस्ट से जानकारी नहीं दी जाएगी, स्टूडेंट्स को खुद वेबसाइट से ही अपडेट रहना होगा।
WBJEE Result 2025 Download Link – wbjeeb.nic.in (लिंक रिजल्ट जारी होते ही एक्टिव होगा)
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi