नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म: क्लास 5 व 8 के फेल छात्र नहीं होंगे प्रमोट

Published : Dec 23, 2024, 10:17 PM ISTUpdated : Dec 23, 2024, 11:40 PM IST
primary school teacher

सार

क्लास 5 और 8 के स्टूडेंट्स अब फेल हो सकते हैं! नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म, दो महीने बाद फिर से परीक्षा का मौका।

Centre scraps No detention Policy: केंद्र सरकार ने प्राइमरी और जूनियर क्लास के स्टूडेंट्स की नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है। अब क्लास 5 और क्लास 8 के स्टूडेंट्स को फेल होने पर अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। फेल स्टूडेंट्स को दो महीना में फिर से परीक्षा पास करना होगा। हालांकि, लगातार फेल होने वाले छात्रों को भी स्कूल से नहीं निकाला जाएगा।

देश के 16 राज्यों में पहले से ही खत्म है नो डिटेंशन पॉलिसी

केंद्र सरकार की नई पॉलिसी पहले से ही देश के 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली व पुडुचेरी में खत्म की जा चुकी है। देश के केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों सहित 3 हजार से अधिक स्कूलों पर भी अब यह पॉलिसी लागू होगी।

फेल स्टूडेंट को दी जाएगी एक्स्ट्रा कोचिंग

  • नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने संबंधी नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि स्टूडेंट सालाना एग्जाम पास होने में असफल होता है तो उसे अतिरिक्त कोचिंग दी जाएगी। सालाना रिजल्ट जारी होने के दो महीना के भीतर दोबारा फेल छात्रों के लिए परीक्षा करायी जाएगी।
  • यदि कोई स्टूडेंट, दोबारा आयोजित परीक्षा में भी फेल हो जाता है तो उसे अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा। वह फिर से उसी क्लास में पढ़ाई करेगा। बच्चे को उसी क्लास में फिर से अध्ययन के लिए रोकने के लिए टीचर उनके माता-पिता को भी बताएगा। उसे नए सिरे से सिखाने की कोशिश होगी। स्पेशल इनपुट के साथ उसे सिखाया जाएगा।
  • नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि कोई स्टूडेंट क्लास 5 या 8 में फेल होता है तो उसके पास होने तक उसे पढ़ाया जाएगा। किसी भी बच्चे को उसकी शिक्षा पूरी होने तक किसी भी स्कूल द्वारा निष्कासित नहीं किया जा सकता है।
  • एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों को प्रमोट होने की वजह से पढ़ाई का स्तर गिरता जा रहा था। छात्रों में फेल होने का डर समाप्त होने से पढ़ाई को लेकर वह लापरवाह होते जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:

रेलवे में 32438 ग्रुप डी पदों पर भर्ती 23 जनवरी से, आवेदन का जाने पूरा प्रॉसेस

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार