CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: क्या 15 फरवरी से होगी शुरुआत? जानें ताजा अपडेट!

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी होगी। अनुमान है कि परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है।

CBSE Class 10 12 Board Exam 2025 Date Sheet: CBSE जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी करेगा। कयास लगाया जा रहा है कि ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि इस संबंध में CBSE की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन जारी नहीं हुई है, हालांकि X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में डेट को लेकर संभावना जताई गई है। पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड ने लगातार 15 फरवरी से परीक्षा आयोजित करने की परंपरा बनाई है, जिससे इस बार भी इसी तारीख के परीक्षा शुरू किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल और डिटेल

CBSE ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट की घोषणा कर दी है:

Latest Videos

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए CBSE ने गाइडलाइन्स भी जारी की हैं

परीक्षा का फॉर्मेट: पेन और पेपर

CBSE 2025 की परीक्षा में पेन और पेपर फॉर्मेट को बरकरार रखेगा, जैसा की अबतक होता आ रहा है। इससे छात्रों को लिखित परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने का अवसर मिलता है।

नई सुरक्षा नीति: CCTV निगरानी अनिवार्य

बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से इस बार CBSE ने सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाने को अनिवार्य कर दिया है। इससे परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों पर अब सभी गतिविधियों पर CCTV के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, ताकि अनुचित गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग सके। इस नई नीति के कारण छात्रों को निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का भरोसा मिलेगा।

परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्र

2025 में CBSE बोर्ड परीक्षा में कुल करीब 44 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें से भारत के साथ-साथ 26 अन्य देशों के भी छात्र हिस्सा लेंगे। छात्रों की सुविधा और आसान पहुंच के लिए 8,000 से अधिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई गई है, ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

मार्क्स का बंटवारा: थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट

CBSE ने थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट (IA) में मार्क्स के बंटवारे का पूरा डिटेल भी जारी किया है, ताकि छात्रों को अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन बेहतर ढंग से करने में मदद मिले।

CBSE बोर्ड परीक्षा का पिछला रिकॉर्ड

CBSE का यह प्रयास छात्रों को समय पर परीक्षा की तैयारी के साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है। आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र अब से ही अपनी तैयारी में जुट सकते हैं और डेट शीट के आने का इंतजार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

विदेश में पढ़ाई का सपना करें पूरा– इन 5 स्कॉलरशिप से मिलेगी मदद

IAS छोड़ आशना चौधरी ने चुना IPS, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'