
CBSE Class 10 12 Board Exam 2025 Date Sheet: CBSE जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी करेगा। कयास लगाया जा रहा है कि ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि इस संबंध में CBSE की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन जारी नहीं हुई है, हालांकि X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में डेट को लेकर संभावना जताई गई है। पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड ने लगातार 15 फरवरी से परीक्षा आयोजित करने की परंपरा बनाई है, जिससे इस बार भी इसी तारीख के परीक्षा शुरू किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
CBSE ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट की घोषणा कर दी है:
CBSE 2025 की परीक्षा में पेन और पेपर फॉर्मेट को बरकरार रखेगा, जैसा की अबतक होता आ रहा है। इससे छात्रों को लिखित परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने का अवसर मिलता है।
बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से इस बार CBSE ने सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाने को अनिवार्य कर दिया है। इससे परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों पर अब सभी गतिविधियों पर CCTV के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, ताकि अनुचित गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग सके। इस नई नीति के कारण छात्रों को निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का भरोसा मिलेगा।
2025 में CBSE बोर्ड परीक्षा में कुल करीब 44 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें से भारत के साथ-साथ 26 अन्य देशों के भी छात्र हिस्सा लेंगे। छात्रों की सुविधा और आसान पहुंच के लिए 8,000 से अधिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई गई है, ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
CBSE ने थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट (IA) में मार्क्स के बंटवारे का पूरा डिटेल भी जारी किया है, ताकि छात्रों को अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन बेहतर ढंग से करने में मदद मिले।
CBSE का यह प्रयास छात्रों को समय पर परीक्षा की तैयारी के साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है। आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र अब से ही अपनी तैयारी में जुट सकते हैं और डेट शीट के आने का इंतजार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
विदेश में पढ़ाई का सपना करें पूरा– इन 5 स्कॉलरशिप से मिलेगी मदद
IAS छोड़ आशना चौधरी ने चुना IPS, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi