CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: क्या 15 फरवरी से होगी शुरुआत? जानें ताजा अपडेट!

Published : Oct 26, 2024, 03:45 PM ISTUpdated : Oct 26, 2024, 06:34 PM IST
CBSE Class 10 12 Sample Papers 2025 released

सार

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी होगी। अनुमान है कि परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो चुकी है।

CBSE Class 10 12 Board Exam 2025 Date Sheet: CBSE जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी करेगा। कयास लगाया जा रहा है कि ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि इस संबंध में CBSE की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन जारी नहीं हुई है, हालांकि X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में डेट को लेकर संभावना जताई गई है। पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड ने लगातार 15 फरवरी से परीक्षा आयोजित करने की परंपरा बनाई है, जिससे इस बार भी इसी तारीख के परीक्षा शुरू किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल और डिटेल

CBSE ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट की घोषणा कर दी है:

  • कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल 1 जनवरी 2025 से आयोजित किए जाएंगे।
  • कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। 

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए CBSE ने गाइडलाइन्स भी जारी की हैं

  • कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी निरीक्षकों की उपस्थिति में लिए जाएंगे, जो छात्रों के प्रदर्शन को ध्यानपूर्वक मॉनिटर करेंगे।
  • कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल स्कूल के अध्यापकों की देखरेख में ही आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्रों को परिचित वातावरण में परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

परीक्षा का फॉर्मेट: पेन और पेपर

CBSE 2025 की परीक्षा में पेन और पेपर फॉर्मेट को बरकरार रखेगा, जैसा की अबतक होता आ रहा है। इससे छात्रों को लिखित परीक्षाओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने का अवसर मिलता है।

नई सुरक्षा नीति: CCTV निगरानी अनिवार्य

बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से इस बार CBSE ने सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाने को अनिवार्य कर दिया है। इससे परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों पर अब सभी गतिविधियों पर CCTV के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, ताकि अनुचित गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग सके। इस नई नीति के कारण छात्रों को निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का भरोसा मिलेगा।

परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्र

2025 में CBSE बोर्ड परीक्षा में कुल करीब 44 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें से भारत के साथ-साथ 26 अन्य देशों के भी छात्र हिस्सा लेंगे। छात्रों की सुविधा और आसान पहुंच के लिए 8,000 से अधिक स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई गई है, ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

मार्क्स का बंटवारा: थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट

CBSE ने थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट (IA) में मार्क्स के बंटवारे का पूरा डिटेल भी जारी किया है, ताकि छात्रों को अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन बेहतर ढंग से करने में मदद मिले।

CBSE बोर्ड परीक्षा का पिछला रिकॉर्ड

  • पिछले कुछ वर्षों में CBSE ने फरवरी से परीक्षा आयोजित करना शुरू किया है:
  • 2023 और 2024 में 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू हुई।
  • 2021 में COVID-19 के चलते परीक्षाएं 4 मई से 7 जून तक आयोजित की गई थीं।
  • 2022 में परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक चली थीं।

CBSE का यह प्रयास छात्रों को समय पर परीक्षा की तैयारी के साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है। आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र अब से ही अपनी तैयारी में जुट सकते हैं और डेट शीट के आने का इंतजार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

विदेश में पढ़ाई का सपना करें पूरा– इन 5 स्कॉलरशिप से मिलेगी मदद

IAS छोड़ आशना चौधरी ने चुना IPS, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद