कौन हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आइटम गर्ल? एक आइटम सॉन्ग के लिए लेती हैं इतने करोड़

Published : Jan 04, 2024, 12:35 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 07:26 PM IST
who is Indias highest paid item girl

सार

फिल्मों में एक्टिंग से ही नहीं अन्य कई विकल्पों से मोटी कमाई की जा सकती है। जिसमें से एक है आइटम सॉन्ग डांसर के रूप में करियर। बता दें कि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आइटम गर्ल 5 करोड़ तक फीस लेती हैं। जानिए आइटम डांसर के रूप में करियर, इनकम। 

बॉलीवुड में मोटी कमाई के लिए एक बढ़िया करियर विकल्प आइटम सान्ग डांसर का भी है। पिछले कुछ वर्षों में आइटम सॉन्ग फिल्मों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं। इस समय एक आइटम सॉन्ग के लिए सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कलाकारों में सबसे आगे एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हैं जो एक आइटम सान्ग के लिए 5 करोड़ तक चार्ज करती हैं। इस तेलुगु-तमिल स्टार ने पुष्पा द राइज में सिर्फ एक गाने - ऊ अंतवा के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। यह अमाउंट रेगुलर कलाकारों द्वारा एक गाने के लिए ली जाने वाली फीस से बहुत अधिक है। नोरा फतेही जैसी प्रमुख डांसर प्रति आइटम सॉन्ग 2 करोड़ रुपये लेती हैं। करीब-करीब इतनी ही राशि सनी लियोन भी लेती हैं। वहीं मलायका अरोड़ा प्रति आइटम सॉन्ग 50 लाख से1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। यदि आप भी डांसर हैं और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो कोरियोग्राफर के अलावा आइटम सॉन्ग डांसर का विकल्प भी है। 

जानिए टॉप हीरोइनें आइटम सॉन्ग के लिए कितना चार्ज करती हैं?

जब फिल्मों में आइटम सॉन्ग की बात आती है तो प्रमुख एक्ट्रेस सबसे अधिक राशि वसूलती हैं और अपनी नृत्य कैपिसिटी से अधिक अपनी स्टार पावर का फायदा उठाती हैं। करीना कपूर ने एक आइटम सॉन्ग के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करती थीं। वहीं तमन्ना भाटिया पर आइटम सॉन्ग 1 करोड़ रुपये चार्ज लिये हैं। कैटरीना कैफ प्रति आइटम सॉन्ग 2 करोड़ रुपये से अधिक चार्ज करती हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडीज अपने प्रत्येक आइटम सॉन्ग के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज लेती हैं।

ऊ अंटावा के लिए सामंथा को 5 करोड़ जबकि रश्मिका मंदाना को सिर्फ दो करोड़

ऊ अंटावा के लिए सामंथा ने जहां 5 करोड़ रुपये की चार्ज लिये थे वहीं पुष्पा में मुख्य महिला भूमिका निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने कथित तौर पर पूरी फिल्म के लिए केवल 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। रिपोर्टों के अनुसार, जान्हवी कपूर, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और तापसी पन्नू जैसे नाम पूरी फिल्म के लिए 2 करोड़ से भी कम फीस लेते हैं।

ये भी पढ़ें

कौन है वह भारतीय फैमिली जो दुनिया के सबसे महंगे गिफ्ट देने में है सबसे आगे, 451 cr के नेकलेस से लेकर 240 cr का प्राइवेट जेट तक

स्वाति मिश्रा कौन हैं? जिनके भजन राम आयेंगे की पीएम मोदी ने की तारीफ

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?