प्रीशा चक्रवर्ती कौन है, 9 साल की छात्रा दुनिया की सबसे टैलेंटेड स्टूडेंट्स की लिस्ट में हुई शामिल

भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा 9 साल की प्रीशा चक्रवर्ती को जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (जेएच-सीटीवाई) द्वारा तैयार की गई दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की लिस्ट में शामिल किया है। जानिए प्रीशा चक्रवर्ती के बारे में।

9 साल की भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती को जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (जेएच-सीटीवाई) द्वारा तैयार की गई "दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली" छात्रों की लिस्ट में शामिल किया है। प्रीशा चक्रवर्ती कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट की रहने वाली है। यह लिस्ट 90 देशों में 16,000 से अधिक छात्रों को दिए गए ग्रेड-लेवल से ऊपर के टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की गई है।

समर 2023 में यूएस-आधारित JH-CTY टेस्ट

Latest Videos

SAT (स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट), ACT (अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग), स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट में अपने परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित, प्रीशा ने ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में समर 2023 में यूएस-आधारित JH-CTY टेस्ट दिया था।

ग्रैंड ऑनर्स डेजिग्नेशन मिला

टेस्ट के ओरल और क्वांटिटेटिव दोनों सेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रीशा ग्रेड 5 के प्रदर्शन के बराबर 99वें प्रतिशत तक पहुंच गई। इस उपलब्धि ने उन्हें ग्रैंड ऑनर्स डेजिग्नेशन दिलाया, यह डेजिग्नेशन सालाना 30 प्रतिशत से कम छात्रों को उनके टेस्ट स्कोर के आधार पर दी जाती है।

एकेडमिक में रेगुलर शानदार परफॉर्मेंस

प्रीशा के माता-पिता के अनुसार, उसकी हमेशा से सीखने में रुचि रही है और उसने एकेडमिक में रेगुलर शानदार परफॉर्म किया है। प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, सीटीवाई के कार्यकारी निदेशक एमी शेल्टन ने कहा, यह सिर्फ एक एग्जाम में छात्रों के परफॉर्मेंस पर आधारित डेजिग्नेशन नहीं है बल्कि उनकी जिज्ञासा और सीखने की क्षमता का प्रमाण है।

जॉन्स हॉपकिन्स सीटीवाई के 250 से अधिक एडवांस्ड प्रोग्राम में शाामिल लेने के लिए योग्यता हासिल की

ग्रैंड ऑनर्स प्राप्तकर्ता के रूप में प्रीशा अब जॉन्स हॉपकिन्स सीटीवाई द्वारा प्रस्तावित 250 से अधिक एडवांस्ड प्रोग्राम में शाामिल लेने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुकी है, जिसमें गणित, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, केमेस्ट्री, फिजिक्स, पढ़ना और लिखना जैसे विषय शामिल हैं।

हाई-आईक्यू सोसायटी मेन्सा फाउंडेशन की लाइफटाइम मेंबर बनी

प्रीशा दुनिया की सबसे पुरानी हाई-आईक्यू सोसायटी मेन्सा फाउंडेशन की लाइफटाइम मेंबर है, जो स्टैंडर्डाइज, सुपरवाइज्ड आईक्यू में 98वें प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर करने वालों को ही अपना मेंबर बनाती है। 

ये भी पढ़ें

मिलिए अभिषेक सेन से, पारिवारिक रंगाई के काम को बिजनेस में बदला, अब हर महीने इतनी कमाई

जानिए बिहारी मैथ्स जीनियस वशिष्ठ नारायण सिंह को, IIT से लेकर NASA तक

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts