
Al Falah University: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद अब जांच की कड़ी हरियाणा के फरीदाबाद तक पहुंच गई है। जांच एजेंसियों की नजर अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर है। बताया जा रहा है कि इस यूनिवर्सिटी से जुड़े दो डॉक्टर, डॉ उमर मोहम्मद और डॉ मुजम्मिल शकील पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। इनमें से एक डॉक्टर दिल्ली ब्लास्ट का संदिग्ध बताया जा रहा है, जबकि दूसरा पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। इस खुलासे के बाद अब हरियाणा पुलिस और NIA की टीमों ने यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस बीच जानिए अल-फलाह यूनिवर्सिटी के बारे में।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना साल 2014 में हरियाणा विधानसभा के अधिनियम के तहत की गई थी। इसके अगले ही साल 2015 में इसे यूजीसी की मान्यता भी मिल गई थी। इस यूनिवर्सिटी का संचालन अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। यूनिवर्सिटी का परिसर लगभग 70 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें क्लासरूम, हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर्स, लैब और एक बड़ा अस्पताल भी शामिल है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद के धौज इलाके में पुलिस ने जब छापेमारी की, तो दो अलग-अलग घरों से करीब 2923 किलो विस्फोटक बरामद हुआ। इस मामले में पकड़े गए डॉ मुजम्मिल शकील, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल फिजिशियन और शिक्षक थे। इसके बाद जांच में सामने आया कि डॉ उमर मोहम्मद, जो लाल किला धमाके का संदिग्ध है, वह भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। दोनों डॉक्टरों के आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका के चलते अब यूनिवर्सिटी की गतिविधियों पर जांच चल रही है।
डॉ मुजम्मिल शकील जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव के रहने वाले हैं। वह अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे और मेडिकल फील्ड से जुड़े थे। पुलिस को उनके किराए के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। वहीं, डॉ उमर मोहम्मद भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी से ही पढ़े थे और वहीं बतौर फिजिशियन काम कर रहे थे। जांच एजेंसियों को शक है कि उन्होंने ही दिल्ली धमाके को अंजाम दिया।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी को चलाने की जिम्मेदारी Al-Falah Charitable Trust की है, जो कई अन्य शैक्षणिक संस्थान भी संचालित करता है। इनमें शामिल हैं-
अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर ही एक बड़ा 650 बेड वाला अल-फलाह हॉस्पिटल है, जो अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर का हिस्सा है। यहां देश-विदेश के छात्र एमबीबीएस और एमडी जैसे कोर्स करते हैं। एमबीबीएस की सीटें लगभग 200, एमडी की सीटें करीब 38 हैं। एमबीबीएस की फीस लगभग 80 लाख रुपए तक है।
ये भी पढ़ें- 10 Facts About Delhi Red Fort: 10 साल में बनकर तैयार हुआ था 'सफेद' लाल किला
यह यूनिवर्सिटी डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कराती है। जिसमें-
अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा कोर्सेज
अल-फलाह यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेज
अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरेट (Ph.D.) कोर्सेज
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में विदेशों से भी छात्र पढ़ाई करने आते हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में हॉस्टल, लाइब्रेरी, रिसर्च लैब, और स्टाफ क्वार्टर्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- भारत में आतंकी धमाकों की 20 ऐसी घटना, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया...
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi