Teachers Recruitment 2021: एकलव्य मॉडल स्कूल्स में टीचर और प्रिंसिपल के 3400 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एनटीए के जरिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। एनटीए कई राज्यों के इन स्कूलों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है। हम आपको आवेदन, वैकेंसी और परीक्षा से संबधित सभी जानकारी दे रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 6:41 AM IST / Updated: Apr 04 2021, 12:33 PM IST

करियर डेस्क.  Eklavya Model Schools Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए शानदार मौका है। यहां नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में TGT, PGT और प्रिंसिपल के 3400 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं।

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एनटीए के जरिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। एनटीए कई राज्यों के इन स्कूलों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है। हम आपको आवेदन, वैकेंसी और परीक्षा से संबधित सभी जानकारी दे रहे हैं। 

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख 

 

शैक्षणिक योग्यता

नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास 10 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। वाइस प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री और 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री होनी चाहिए। एससी कैंडिडेट मूल राज्य में ही आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट मास्टर डिग्री, B.Ed डिग्री के अलावा STET/CTET पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 50 साल, वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए अधिकतम उम्र 45 साल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 साल है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर जाना होगा। यहां आपको आवेदन फॉर्म का लिंक और अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी।

Share this article
click me!