एलन मस्क ने हर घंटे कमाए 127 करोड़ तो हर सेकंड 67 लाख, एक झटके में पाया दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 49 साल के एलन की टेस्ला में 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वह SpaceX  के भी सीईओ हैं। पहेल मस्क की नेटवर्थ 6 जनवरी को 184.5 अरब डॉलर पहुंच गयी थी। मस्क की नेटवर्थ बेजोस से महज 3 अरब डॉलर कम रह गयी थी।

करियर डेस्क. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 7.94 फीसदी की उछाल आयी और मस्क एमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे बड़े अमीर (World's Richest Man) बन गये। अब एलन के हर घंटे और सेकंड की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। इसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं।

एसएंडपी इंडेक्स के मुताबिक, एलन की नेटवर्थ को 195 अरब डॉलर (करीब 14,23,500 करोड़ रुपये) पहुंच गयी है। एलन मस्‍क की कमाई की बात करें तो वो हर सेकेंड 67 लाख रुपये कमाते हैं। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बनने के लिए उन्होंने हर घंटे 127 करोड़ की कमाई की। बेबाक अंदाज, ऊर्जावान एलन को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद क‍िया जाता है। वे युवाओं की प्रेरणा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फनी ट्वीट्स भी काफी चर्चा में रहते हैं।

Latest Videos

एलन मस्क ने हर घंटे कमाये 127 करोड़ रुपये

कोरोनावायरस के कारण इकॉनमिक स्लोडाउन के बावजूद पिछले 12 महीनों में मस्क की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर बढ़ी। वह संभवत: दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले शख्स हैं। मस्क ने पिछले एक साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाये। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे महंगी Auto कंपनी टेस्ला के शेयरों में अविश्वसनीय तेजी दर्ज की गई। लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स में शामिल होने से पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़े। टेस्ला का शेयर 816 डॉलर के आॅल टाइम हाई पर ट्रेंड कर रहा था।

तीन गुना बढ़ सकता है टेस्ला का शेयर

एकस्पर्टस के मुताबिक, जॉर्जिया में डेमोके्रट्स की जीत से टेस्ला की उम्मीदें और बढ़ गयी हैं क्योंकि पार्टी देश में इलेक्ट्रिक वीकल्स को बढ़ावा देने के पक्ष में है। बिलिनेयर इनवेस्टर के मुताबिक टेस्ला के शेयर की कीमत मौजूदा भाव से तीन गुना बढ़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो मस्क दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बने जायेंगे। उन्होंने गुरुवार को सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में निवेशकों से कहा, टेस्ला का शेयर मत बेचिये। उन्होंने निवेशकों से मस्क और दूसरे ऐसे उद्यमियों का साथ देने को कहा जो शॉर्ट टर्म बेनिफिट में विश्वास नहीं करते हैं।

बेजोस को पछाड़ा 

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 49 साल के एलन की टेस्ला में 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वह SpaceX  के भी सीईओ हैं। पहेल मस्क की नेटवर्थ 6 जनवरी को 184.5 अरब डॉलर पहुंच गयी थी। मस्क की नेटवर्थ बेजोस से महज 3 अरब डॉलर कम रह गयी थी। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी पर काबिज थे और उनकी नेटवर्थ 187 अरब डॉलर थी, लेकिन गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में आयी तेजी ये एलन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। टेस्ला ने पिछले साल 5 लाख कारें बनायी और इन्हें डिलीवर किया। इस तरह एलन ने एक झटके में बेजोस के वर्ल्ड रिचेस्ट मैन के खिताब को छीन लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk