6 लाख रुपये महीने की शानदार नौकरी छोड़ किसान बना इंजीनियर, देश सेवा के लिए बेचैन रहता था मन

Published : Sep 07, 2020, 06:52 PM IST
6 लाख रुपये महीने की शानदार नौकरी छोड़ किसान बना इंजीनियर, देश सेवा के लिए बेचैन रहता था मन

सार

अमेरिका में 1,00,000 डॉलर प्रति वर्ष की नौकरी को लात मार भारत लौटे शख्स ने अब अपने गांव में खेती शुरू कर दी है।

करियर डेस्क. Engineer man turn full farmer: लोग अच्छी से अच्छी नौकरी और ज्यादा सैलरी पाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन कर्नाटक के एक शख्स ने अमेरिका में 1,00,000 डॉलर प्रति वर्ष की नौकरी को लात मार दी। नौकरी छोड़कर भारत लौटे शख्स ने अब अपने गांव में खेती शुरू कर दी है।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सतीश कुमार विदेश में 1,00,000 डॉलर यानी की 73,45,250 रुपये सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर अमेरिका से भारत लौट आए। सतीश कुमार अब कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में अपने गांव में खेतीबाड़ी कर रहे हैं। अगर उनके पैकेज को महीनों की सैलरी में बांट दिया जाए तो वो हर महीने 6 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाते थे।

सतीश कुमार ने अमेरिका में अपनी नौकरी को नीरस बताते हुए छोड़ दिया और वतन वापस लौट आए। उन्होंने कहा, “मैं लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुबई में काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

अमेरिका में, मुझे 1,00,000 अमरीकी डालर प्रति वर्ष मिल रहा था। हालांकि, मैं एक नीरस काम कर रहा था जिसे छोड़ दिया।”

इंजीनियर सतीश कुमार ने कहा, ''वहां कोई चुनौती नहीं थी और मैं अपने निजी जीवन पर भी ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने अपने गांव वापस लौटने का फैसला किया और दो साल पहले खेती शुरू की। पिछले महीने, मैंने मक्के की खेती 2 एकड़ भूमि पर की और उस फसल को 2.5 लाख रुपये में बेचा।''

सतीश कुमार का ये भी कहना है कि खेती करके उन्हें मानसिक सुकून मिलता है, साथ ही देशसेवा में वो अपना योगदान भी मानते हैं। इस भावना के कारण ही उन्हें विदेश में शानदार पैकेज वाली नौकरी में भी मन नहीं लगता था। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है