6 लाख रुपये महीने की शानदार नौकरी छोड़ किसान बना इंजीनियर, देश सेवा के लिए बेचैन रहता था मन

अमेरिका में 1,00,000 डॉलर प्रति वर्ष की नौकरी को लात मार भारत लौटे शख्स ने अब अपने गांव में खेती शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 1:22 PM IST

करियर डेस्क. Engineer man turn full farmer: लोग अच्छी से अच्छी नौकरी और ज्यादा सैलरी पाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन कर्नाटक के एक शख्स ने अमेरिका में 1,00,000 डॉलर प्रति वर्ष की नौकरी को लात मार दी। नौकरी छोड़कर भारत लौटे शख्स ने अब अपने गांव में खेती शुरू कर दी है।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सतीश कुमार विदेश में 1,00,000 डॉलर यानी की 73,45,250 रुपये सालाना पैकेज की नौकरी छोड़कर अमेरिका से भारत लौट आए। सतीश कुमार अब कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में अपने गांव में खेतीबाड़ी कर रहे हैं। अगर उनके पैकेज को महीनों की सैलरी में बांट दिया जाए तो वो हर महीने 6 लाख रुपये से भी ज्यादा कमाते थे।

Latest Videos

सतीश कुमार ने अमेरिका में अपनी नौकरी को नीरस बताते हुए छोड़ दिया और वतन वापस लौट आए। उन्होंने कहा, “मैं लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुबई में काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

अमेरिका में, मुझे 1,00,000 अमरीकी डालर प्रति वर्ष मिल रहा था। हालांकि, मैं एक नीरस काम कर रहा था जिसे छोड़ दिया।”

इंजीनियर सतीश कुमार ने कहा, ''वहां कोई चुनौती नहीं थी और मैं अपने निजी जीवन पर भी ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने अपने गांव वापस लौटने का फैसला किया और दो साल पहले खेती शुरू की। पिछले महीने, मैंने मक्के की खेती 2 एकड़ भूमि पर की और उस फसल को 2.5 लाख रुपये में बेचा।''

सतीश कुमार का ये भी कहना है कि खेती करके उन्हें मानसिक सुकून मिलता है, साथ ही देशसेवा में वो अपना योगदान भी मानते हैं। इस भावना के कारण ही उन्हें विदेश में शानदार पैकेज वाली नौकरी में भी मन नहीं लगता था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल